Viral Video: पानी देख नाच उठा नन्हा हाथी, लगाई ऐसी मस्तीभरी डाइव की पूरा इंटरनेट समाज हो गया खुश

Viral Video: सोशल मीडिया पर आजकल नन्हे हाथी के वीडियो काफी पसंद किये जा रहे हैं. नन्हे हाथियों के मस्ती भरे वीडियो लोगों का दिल जीत रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक छोटे हाथी की क्यूटनेस खूब वायरल हो रही है. छोटा हाथी पानी देख कर खुश हो जाता है लेकिन अच्छे से छलांग नहीं लगा पाता. हाथी का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. आप भी देखिए.

By Shivani Shah | August 4, 2025 3:23 PM
an image

Viral Video: हाथी के बच्चे दिखने में जितने मासूम होते हैं उतने ही शरारती भी. उछल-कूद में नन्हे हाथी बिल्कुल इंसान के बच्चों की तरह है. मासूम आंखों वाले ये हाथी के बच्चे या तो शांति से सोते रहते हैं या फिर इधर-उधर उधम चौकड़ी मचाते रहते हैं. सोशल मीडिया पर भी हाथी के कई सारे शरारत भरे वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे में नन्हे हाथी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें हाथी के बच्चा पानी देख उसमें उछलने कूदने लगता है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग खूब प्यार जता रहे हैं और भर भरकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

क्या है वीडियो में?

सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर @tuskershelter नाम के पेज से नन्हें हाथी के इस वीडियो को शेयर किया गया है. जिसमें एक छोटे से तालाब में पहले से एक बड़ा हाथी बैठा हुआ है. ऐसे में एक नन्हा हाथी उस पानी में छलांग लगाने के लिए बेताब रहता है. अपने दोनों पैरों को उठाकर नन्हा हाथी पानी में छलांग लगाने की कोशिश करता है. लेकिन बैलेंस नहीं बन पाने के कारण बेचारा सीधे पानी में गिर जाता है. वीडियो में नन्हे हाथी की कोशिश, मस्ती और एनर्जी साफ नजर आ रही है. इस छोटे हाथी की फिसलन भी मासूमियत से भरी हुई है. वहीं, लोगों के हाथी का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

लोग कर रहे कमेंट्स

इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए इस वीडियो पर अब तक 55 हजार से ज्यादा व्यूज, लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. लोग कमेंट सेक्शन में भर भरकर हाथी की इस नटखट भरी कोशिश पर प्यार लूटा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि, ‘सोशल मीडिया पर इस वक्त नन्हे हाथी की ये वीडियो सबसे प्यारी चीज है.’ दूसरे ने कमेंट किया कि, ‘नन्हे हाथी की इस मासूमियत ने मेरा दिन बना दिया है.’ वहीं, तीसरे ने कमेंट करते हुए लिखा है कि यकीन नहीं होता हाथी के बच्चे भी इंसानों के बच्चों की तरह ही शरारत करते हैं.’

Viral Video: मां हंस ने बच्चों को बचाने के लिए सीगल से भिड़कर दिखाई जबरदस्त ताकत

Viral Video: बंदर ने सांप को गले में लपेटा, वीडियो देख लोग रह गए हैरान

Viral Video: तेंदुए ने उड़कर किया शिकार, जंगल का वायरल वीडियो देख हैरान हुए लोग

Viral Video: एक साथ दो मेंढकों को निगल गया कोबरा, फिर जो हुआ वो हैरान कर देगा

कोबरा के सामने नागिन डांस कर फंसा युवक, Viral Video ने उड़ाये होश

Viral Video: ‘जंगल का राजा’ होगा अपने घर में! शेरनी का रौद्र रूप देख भीगी बिल्ली बना शेर, देखें वीडियो

Viral Video: सड़क पर टहलते दिखा शेरों का झुंड, अंत में शेरनी ने किया कुछ ऐसा कि अटक गयी लोगों की सांसें

Viral Video: मुश्किलें आईं, गिरा भी… लेकिन रुका नहीं, पत्थरीले पहाड़ पर संघर्ष करता रहा ऊंट, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version