खीरे का ठेला देख खरीदारी करने पहुंचा नन्हा हाथी, छोटू ने फिर किया कुछ ऐसा कि वायरल हो गया वीडियो

Viral Video: हाथियों की भारी भरकम शरीर अक्सर लोगों को डरा देती हैं. लेकिन उनके बच्चे पूरी तरह से मासूम, शरारती और चुलबुले नजर आते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक नन्हे हाथी का खीरे को लेकर प्यार और उत्साह सभी का दिल छू रहा है. आप भी देखें वीडियो

By Ankit Anand | July 12, 2025 4:13 PM
an image

Viral Video: जानवरों के छोटे बच्चे दिखने के साथ साथ उनकी हरकतें भी बहुत प्यारी लगती है. अगर बात करें हाथियों की तो उनकी भारी भरकम शरीर अक्सर लोगों को डरा देती हैं. लेकिन उनके बच्चे पूरी तरह से मासूम, शरारती और चुलबुले नजर आते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक नन्हे हाथी का खीरे को लेकर प्यार और उत्साह सभी का दिल छू रहा है.

ग्राहक बना नन्हा हाथी 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर हाथियों का एक झुंड गुजर रहा है. उसी दौरान एक ठेले पर स्थानीय दुकानदार खीरे बेच रहा होता है और पास में एक महिला खीरा खरीदती नजर आती है. जब हाथियों का झुंड पास आता है तभी एक छोटा हाथी ठेले की ओर बढ़ता है. वह अपनी सूंड से खीरे की ओर झपटता है जिससे दुकानदार और महिला घबरा जाते हैं और पीछे हट जाते हैं.

महिला भी पहले थोड़ी सहम जाती है लेकिन फिर वह मुस्कुराते हुए हिम्मत दिखाती है और एक खीरा उठाकर प्यार से हाथी के बच्चे को देती है. हाथी वह खीरा चबाते हुए खुशी के साथ अपने झुंड में लौट जाता है. यह छोटी-सी घटना इंसानों और जानवरों के बीच के भरोसे और अपनापन को दर्शाती है जिसे देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.

Viral Video: देखें वीडियो

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स  

यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में महिला की सराहना करते हुए लिखा, ‘आपने सही काम किया, छोटे को भूखा नहीं रहने दिया.’ किसी ने मजाकिया अंदाज में लिखा ‘रोड पे लगाना है तो टैक्स तो देना पड़ेगा.’ एक और यूजर ने कहा, ‘लगता है वो कहना चाह रहा हो, “मम्मा रुको, मैं खीरा लेकर आता हूं!” वहीं किसी ने लिखा, ‘शायद आज सुबह का नाश्ता छूट गया होगा!’

हाथी के साथ बस फोटो क्लिक करवाने गई थी लड़की, तभी उसने सूंड से किया कुछ ऐसा कि लोग बोले Awww…

Viral Video: मराठी विवाद के बीच ‘ताऊ’ का रौब! नासिक के बंदे से कहा- “हरियाणवी में बोल… और फिर!”

स्कूल बस रुकते ही दौड़ पड़ा कुत्तों का झुंड, नन्ही बच्ची के उतरते ही किया ऐसा वेलकम कि वायरल हो गई क्यूट वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version