WATCH: दो सांडों की लड़ाई में फंसी स्कूटी गर्ल, सड़क पर हुआ बड़ा हादसा, Video Viral

Viral Video Scooty Girl Caught Between Bull Fight: रायपुर में दो सांडों की लड़ाई के बीच स्कूटी गर्ल हादसे का शिकार हो गई. वीडियो वायरल होने के बाद लोग लड़की की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. देखें पूरी घटना की जानकारी

By Rajeev Kumar | August 5, 2025 8:00 PM
an image

Viral Video: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी में एक खौफनाक हादसा कैमरे में कैद हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दो सांडों की लड़ाई के बीच एक लड़की अपनी स्कूटी पर वहां से गुजर रही थी, तभी लड़ते हुए सांडों में से एक ने दूसरे को ज़ोरदार टक्कर मारी और वह सीधे स्कूटी गर्ल पर गिर पड़ा. इससे लड़की स्कूटी सहित सड़क पर गिर गई.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की जैसे ही सिचुएशन को समझकर स्कूटी मोड़ने की कोशिश करती है, उसी समय हादसा हो जाता है. लेकिन गिरने के बाद भी लड़की ने हार नहीं मानी – वह तुरंत उठी, अपनी चोटें जांचीं और स्कूटी उठाकर सुरक्षित निकल गई.

यहां देखिए वीडियो

यह घटना इंसान और जानवरों के बीच बढ़ते टकराव की ओर इशारा करती है, खासकर शहरी इलाकों में जहां खुले जानवर अक्सर खतरा बन जाते हैं. वीडियो इंस्टाग्राम पर @iamankit. से साझा किया गया है, जिसे अब तक 74 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

नेटिजन्स लड़की की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ये किसी भी एंगल से फनी नहीं है, सिर लग जाता तो जानलेवा होता!” वहीं दूसरे ने कहा, “गिरते ही लड़ाई रुक गई – अजीब था.”

यह वीडियो न सिर्फ चौंकाता है, बल्कि सड़क सुरक्षा और पशु नियंत्रण की जिम्मेदारी पर सोचने को मजबूर करता है.

Viral Video: मां हंस ने बच्चों को बचाने के लिए सीगल से भिड़कर दिखाई जबरदस्त ताकत

Viral Video: बंदर ने सांप को गले में लपेटा, वीडियो देख लोग रह गए हैरान

Viral Video: शिकार खा रहे शेर के पास बंदा जाकर बनाने लगा वीडियो, जैसे ही पड़ी नजर फिर…

Viral Video: ‘जंगल का राजा’ होगा अपने घर में! शेरनी का रौद्र रूप देख भीगी बिल्ली बना शेर, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version