Viral Video: लड़कियों को बाइक चलाने का ज्ञान दे रही थी दीदी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि हंसी नहीं रुकेगी
Viral Video: इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में एक महिला बाइक चलाना सिखाते हुए गिर जाती है, लेकिन उसका आत्मविश्वास और संदेश लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो को जहां कुछ ने फनी बताया, वहीं कई यूजर्स ने इसे सीखने की कोशिश और हौसले की मिसाल कहा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चा में बना हुआ है.
By Rajeev Kumar | July 14, 2025 9:18 PM
Viral Video Girl Bike Ride: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला लड़कियों को बाइक चलाने के टिप्स देती नजर आ रही है. लेकिन जैसे ही लड़की बाइक स्टार्ट करती है, वह अचानक बैलेंस खो देती है और बाइक समेत गिर पड़तीहै. किसी ने इस सीन को कैमरे में रिकॉर्ड कर इसका वीडियो सोशल मीडिया में डाल दिया है. यह नजारा देख-देखकर लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं.
इस वायरल वीडियो में एक महिला सुपरबाइक के सामने खड़ी होकर कहती है कि बाइक चलाना एक जरूरी लाइफ स्किल है और यह मशीन कभी जेंडर नहीं पूछती. लेकिन जैसे ही वह बाइक पर बैठती है, वह तुरंत गिर जाती है. वीडियो यहीं कट हो जाता है और बैकग्राउंड म्यूजिक का टोन भी बदल जाता है.
यह वीडियो Instagram पर __titan_force ने शेयर किया है. कुछ लोग इसे प्रेरणादायक मानते हुए कह रहे हैं कि गिरना भी सीखने का हिस्सा है, जबकि कई यूजर्स इसे रील बनाम रियलिटी का उदाहरण बताकर मजाक बना रहे हैं. कमेंट्स में किसी ने लिखा कि “दीदी पहले खुद सीखो फिर ज्ञान दो”, तो किसी ने इसे सड़क दुर्घटनाओं की जड़ बताया. नतीजा: वीडियो ने सोशल मीडिया पर मजेदार बहस और मीम्स को जन्म दे दिया है.