Instagram पर एक पोस्ट से कितना कमा लेते हैं विराट कोहली, जानकर उड़ जाएंगे होश

भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली जितने क्रिकेट ग्राउंड में छाए रहते हैं उतने सोशल मीडिया पर भी. सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उनके 274 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इतना ही नहीं, वे इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं जिनकी फैन फॉलोइंग किसी सेलेब्रिटी से भी ज्यादा है. इसके अलावा वे इंस्टाग्राम से कमाई करने वालों की लिस्ट में टॉप 20 में आने वाले भी इकलौते भारतीय शख्स हैं. ऐसे में विराट कोहली की इंस्टाग्राम पोस्ट से कमाई के बारे में जान आपके होश उड़ जाएंगे.

By Shivani Shah | July 9, 2025 12:46 PM
an image

Virat Kohli Instagram Earnings: भारतीय क्रिकेटर Virat kohli के दीवाने जीतने क्रिकेट स्टेडियम में हैं उतने सोशल मीडिया पर भी. देश-विदेश हो या फिर सोशल मीडिया विराट कोहली के फैन हर जगह भरे हुए हैं. सोशल मीडिया इंस्टाग्राम कि बात करें तो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके एक पोस्ट डालते ही उसपर करोड़ों व्यूज आ जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि विराट कोहली अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट से महीने में कितना कमाते हैं? आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट कोहली की कमाई सिर्फ क्रिकेट से ही नहीं बल्कि उनके इंस्टाग्राम के हर पोस्ट से भी होती है. बता दें कि विराट कोहली अपने इंस्टा पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं. आंकड़े आपको भी चौंका देंगे.

YouTube Policy Change: यूट्यूबर्स के लिए बैड न्यूज, अब ऐसे वीडियोज के लिए नहीं मिलेंगे पैसे

273 मिलियन फॉलोअर्स, करोड़ों की एक पोस्ट!

विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर अकेले 273 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो किसी और भारतीय खिलाड़ी या भारतीय सेलेब्रिटी के भी नहीं हैं. उनके एक पोस्ट डालते ही उसमें लाइक्स और रिएक्शन की बाढ़ आ जाती है. ऐसे में आप उनकी कमाई और ब्रांड वैल्यू का अंदाजा उनके फैनबेस से लगा सकते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमोशनल पोस्ट करने के लिए करीब 14 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. जी हां, अगर कोहली महीने में एक बार ही अपने इंस्टाग्राम में पोस्ट करें तो भी उनकी कमाई एक बार के क्रिकेट मैच से कहीं ज्यादा है. आपको बता दें, हर प्रोमोशनल पोस्ट के लिए कोहली अलग-अलग चार्ज लेते हैं. पोस्ट की शुरुआती चार्ज 9 करोड़ रुपये है. लेकिन ब्रांड और पोस्ट के हिसाब से यह राशि 9 करोड़ से बढ़कर 14 करोड़ से भी ज्यादा हो जाती है.

टॉप 20 में हैं शामिल

वहीं, दुनिया में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम से कमाई करने वालों की टॉप 20 लिस्ट में विराट कोहली अकेले भारतीय हैं. इस लिस्ट में पहले स्थान पर पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, जिन्हें एक पोस्ट पर करीब 26.75 करोड़ रुपये मिलते हैं. रोनाल्डो के बाद फुटबॉलर मेसी हैं, जिन्हें एक पोस्ट के लिए 21.49 करोड़ रुपये मिलते हैं.

T20 वर्ल्ड कप और टेस्ट क्रिकेट को कोहली ने कहा अलविदा

साल 2024 की ICC T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जितने के बाद कोहली ने T20 क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट को भी कोहली ने अलविदा कह दिया है. अब कोहली सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते नजर आने वाले हैं. ऐसे में तमाम कोहली फैंस विराट कोहली को एक बार फिर से क्रिकेट मैदान में चौके-छक्के लगाते देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Bitchat: ट्विटर वाले जैक डोर्सी लाये ऐसा मैसेजिंग ऐप, जो बिना इंटरनेट के चलेगा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version