Vodafone-Idea यूजर्स को लग सकता है बड़ा झटका, अगले साल बंद हो जाएगी कंपनी!

Vodafone-Idea को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने कंपनी की ब्याज माफी की याचिका को खारिज कर दिया है. ऐसे में अगले साल कंपनी बंद हो सकती है या फिर कंपनी को BSNL में मर्ज किया जा सकता है.

By Shivani Shah | May 20, 2025 7:17 PM
an image

देश में JIO, Airtel के बाद Vodafone-Idea (Vi) तीसरी बड़ी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी है. लेकिन अब इस प्राइवेट कंपनी Vi को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कंपनी अब सरकारी टेलिकॉम कंपनी BNSL में विलय हो सकती है. दरअसल, प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी Vi को सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ा झटका है. सरकार के बाद अब सुप्रीम कोर्ट की तरफ से भी कंपनी की याचिका को खारिज कर दिया गया है.

बता दें कि वोडाफोन आइडिया ने अपने 5 अरब डॉलर से ज्यादा के ब्याज और जुर्माने को माफ करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका जमा की थी. कंपनी की इस मांग को सरकार पहले ही नामंजूरी दे चुकी है. जिसके बाद ही Vi ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका जमा की थी. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट की तरफ से भी कंपनी को कोई राहत नहीं मिली है. ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या Vodafone-Idea बंद हो जाएगा या फिर इसे BSNL के साथ मर्ज कर दिया जाएगा.

Vi के ये दो शानदार प्लान खत्म कर देंगी हर महीने रिचार्ज करने की टेंशन, कम कीमत में मिल रहा ढेरों बेनिफिट्स

क्या बंद होगा Vi?

दरअसल, टेलिकॉम कंपनी Vodafone-Idea पर 83,400 करोड़ रुपये की AGR लायबिल्टी है. जिसमें कंपनी पर 12,797 करोड़ रुपये मूल बकाया, 28,294 करोड़ रुपये ब्याज, 6,012 करोड़ रुपये जुर्माना और 11,151 करोड़ रुपये का जुर्माना ब्याज शामिल है. ऐसे में Vodafone-Idea में 49% हिस्सेदारी सरकार की होने के कारण कंपनी के CEO अक्षय मूंदड़ा ने सरकार को बताया था कि अगर कंपनी को ब्याज और जुर्माने से राहत नहीं मिलती है तो कंपनी दिवालिया हो जाएगी. ऐसे में साल 2025-2026 में कंपनी बंद हो सकती है. अगर कंपनी बंद हुई तो 20 करोड़ यूजर्स को बड़ा झटका लगने वाला है. वहीं,कंपनी के CEO का कहना है कि कंपनी में सरकार की भी हिस्सेदारी है ऐसे में सारे ब्याज, बकाया और जुर्माने से कंपनी को पूरी छूट दे दी जानी चाहिए.

क्या BSNL में Vi का हो जाएगा मर्ज?

Vodafone-Idea टेलिकॉम कंपनी में पहले से ही सरकार की 49% हिस्सेदार है. ऐसे में अगर कंपनी को वित्तीय राहत देने के लिए सरकार एक बार फिर कंपनी के शेयर खरीदती है तो Vodafone-Idea भी BSNL की तरह एक सरकारी कंपनी बन जाएगी. वहीं, BSNL पहले से सरकारी टेलिकॉम कंपनी है. ऐसे में सरकार दो टेलिकॉम कंपनियां नहीं चलाएगी. हो सकता है कि सरकार Vi को BSNL में ही मर्ज कर सकती है. इससे BSNL के ग्राहकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो जाएगी.

मार्केट में रह जाएंगी दो कंपनी

अगर Vi बंद हो जाती है तो फिर मार्केट में दो प्राइवेट कंपनियां JIO और Airtel ही बच जाएंगी. ऐसे में दोनों कंपनियां बाजार को अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकती है.

यह भी पढ़ें:  JIO, Airtel, Vi और BSNL के ये प्लान्स हैं बेस्ट, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और लंबी वैलिडिटी भी

यह भी पढ़ें: Cheapest Annual Recharge Plans 2025: साल भर नहीं होगी रिचार्ज की टेंशन, JIO, AIRTEL और BSNL के ये प्लान्स हैं किफायती और बेस्ट

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version