कल रिलीज होगी Panchayat Season 4! फ्री में देखना है फुलेरा गांव का हाई वोल्टेज ड्रामा तो कर लें यह जुगाड़

Panchayat Season 4: अमेजन प्राइम की मशहूर वेब सीरीज 'पंचायत' का चौथा सीजन कल रिलीज होने वाला है. अगर आप इसे बिना किसी खर्च के देखना चाहते हैं तो कुछ खास रिचार्ज प्लान्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. Jio, Airtel और Vi के इन प्लान्स में आपको Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है.

By Ankit Anand | June 23, 2025 2:41 PM
an image

Panchayat Season 4 कल यानी 24 जून 2025 को Amazon Prime Video पर रिलीज होने जा रही है. अगर आप भी पंचायत फैन हैं और चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो यह सीरीज देखने के लिए आपको Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. यदि आप पहले से प्राइम मेंबर हैं, तो बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के इस शो का आनंद उठा सकते हैं. वहीं, जिनके पास Prime सब्सक्रिप्शन नहीं है उन्हें पहले इसकी मेंबरशिप लेनी होगी.

अगर आप चाहते हैं कि आपको Prime Video का सब्सक्रिप्शन अलग से न लेना पड़े तो इसके लिए Jio, Airtel और Vi के कुछ खास प्लान्स भी मौजूद हैं. इन रिचार्ज प्लान्स के साथ आप Panchayat के सभी सीजन मुफ्त में देख सकते हैं क्यूंकि इनमें आपको Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है. इतना ही नहीं, इन प्लानों में आपको OTT एक्सेस के अलावा और भी कई बेहतरीन फायदे मिलते हैं. आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में.

Jio का ₹1029 वाला प्लान 

  • वैलिडिटी: 84 दिन
  • डेटा: रोजाना 2GB (कुल 168GB डेटा) 
  • कॉलिंग: अनलिमिटेड 
  • SMS: रोजाना 100 SMS
  • OTT: Amazon Prime Lite (84 दिनों के लिए), JioHotstar (90 दिनों के लिए)

यह भी पढ़ें: BSNL Q-5G के सस्ते प्लान्स देख निजी कंपनियों की हुई बोलती बंद, रिचार्ज करने से पहले जान लें कीमत

Airtel का ₹1199 वाला प्लान

  • वैलिडिटी: 84 दिन
  • डेटा: रोजाना 2.5GB 
  • कॉलिंग: अनलिमिटेड 
  • SMS: रोजाना 100 SMS
  • OTT: Amazon Prime Lite, Airtel Xstream Play

Vi का ₹996 वाला प्लान

  • वैलिडिटी: 84 दिन
  • डेटा: रोजाना 2GB 
  • कॉलिंग: अनलिमिटेड 
  • SMS: रोजाना 100 SMS
  • OTT: Amazon Prime Lite (90 दिनों के लिए)

यह भी पढ़ें: Jio के ये तीन प्लान्स हैं जबरदस्त, सस्ते में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और भी बहुत कुछ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version