महिला दिवस पर जानिए ओला और उबर की टैक्सियों में महिला सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं?

Ola Uber Cab Women Safety Features: ओला और उबर जैसे ऑनलाइन कैब अग्रीगेटर्स ने महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए नये उपाय लागू किये हैं. जानिए कैसे SOS बटन, लाइव ट्रैकिंग, और 24x7 सहायता महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं.

By Rajeev Kumar | March 8, 2025 7:27 AM
an image

Ola Uber Cab Women Safety Features: महिला दिवस के अवसर पर आइए जानते हैं कि ओला (Ola Cab) और उबर (Uber Cab) जैसी प्रमुख कैब सेवा (Online Cab) कंपनियां महिलाओं की सुरक्षा (Women Safety) को कितनी प्राथमिकता दे रही हैं. ये कंपनियां यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कौन से कदम उठा रही हैं?

ओला और उबर में महिला सुरक्षा के प्रमुख उपाय

इमरजेंसी SOS बटन

दोनों कंपनियों ने अपने ऐप में एक “इमरजेंसी” या “SOS” बटन दिया है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता ली जा सकती है.

यह बटन दबाते ही स्थानीय पुलिस और कंपनी की सुरक्षा टीम को अलर्ट भेजा जाता है.

रियल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग

महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए, रियल-टाइम ट्रैकिंग की सुविधा दी गई है.

यात्री अपनी लाइव लोकेशन परिवार और दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं.

ड्राइवर की पृष्ठभूमि जांच

ओला और उबर दोनों कंपनियां अपने ड्राइवरों की विस्तृत पृष्ठभूमि जांच करती हैं.

ड्राइवर की पुलिस वेरिफिकेशन और ट्रैफिक रिकॉर्ड की जांच भी की जाती है.

राइड डिटेल्स शेयरिंग

महिला यात्री अपनी राइड डिटेल्स (ड्राइवर की जानकारी, कार नंबर, लाइव लोकेशन) परिवार के साथ साझा कर सकती हैं.

24×7 ग्राहक सहायता

किसी भी समस्या की स्थिति में महिला यात्रियों को तुरंत सहायता देने के लिए 24×7 कस्टमर सपोर्ट उपलब्ध है.

सुरक्षित रूट मॉनिटरिंग

कंपनियां सुरक्षित रूट ट्रैकिंग तकनीक का उपयोग करती हैं. अगर ड्राइवर तय रूट से भटकता है, तो अलर्ट भेजा जाता है.

ड्राइवर रेटिंग और फीडबैक सिस्टम

महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ड्राइवर की रेटिंग और फीडबैक सिस्टम लागू किया गया है.

किसी भी संदिग्ध व्यवहार की रिपोर्टिंग तुरंत की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: Women Safety App: हर महिला के फोन में होना चाहिए ये ऐप, मनचले रहेंगे दूर

यह भी पढ़ें: Holi Waterproof Gadgets: अपने गैजेट्स को बचाएं होली के रंगों से, कर लें वॉटरप्रूफ तैयारी

टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

महिला सुरक्षा को लेकर नई पहल

महिला ड्राइवर प्रोग्राम

महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता देने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ओला और उबर ने महिला ड्राइवरों की संख्या बढ़ाने की पहल की है.

सेफ्टी अवेयरनेस कैंपेन

दोनों कंपनियां समय-समय पर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाती हैं ताकि महिला यात्रियों को उपलब्ध सुरक्षा सुविधाओं की जानकारी दी जा सके.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : सोशल मीडिया को एडल्ट कंटेंट का अड्डा कैसे बना रहे पॉपुलर मोबाइल ऐप्स?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version