पाकिस्तान ने कल रात दागी थी Fatah-II मिसाइल, जानिए कितना पावरफुल है दुश्मन देश का यह हथियार

Fatah-II Missile: पाकिस्तान ने कल रात अपने फतह-2 मिसाइल से भारत के एक रणनीतिक स्थान को निशाना बनाया. फतह-2 एक गाइडेड आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम है, जिसकी रेंज 400 किलोमीटर तक है. इसे सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले के लिए डिजाइन किया गया है.

By Ankit Anand | May 10, 2025 5:59 PM
feature

Fatah-II Missile: जारी युद्ध के बीच भारत और पाकिस्तान दोनों ही मोर्चे पर पूरी ताकत झोंक रहे हैं. पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारतीय मिसाइल हमलों में उसके सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचा है. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने अपना फतह-II मिसाइल दागा, जिसे भारत ने सफलतापूर्वक मार गिराया. क्या है ये फतह-II मिसाइल और कितना खतरनाक है आइए जानते हैं. 

Fatah-II मिसाइल क्या है?

Fatah-II एक आधुनिक गाइडेड रॉकेट सिस्टम है, जिसे पाकिस्तान द्वारा विकसित किया गया है. यह मिसाइल दिसंबर 2021 में परीक्षण के दौरान सामने आई थी. यह Fatah-I प्रणाली का एडवांस्ड वर्जन है, जिसमें पहले की तुलना में अधिक दूरी तक मार करने की क्षमता और बेहतर निशानेबाजी की सटीकता है.

Fatah-II मिसाइल की रेंज कितनी है?

Fatah-II मिसाइल की रेंज लगभग 250 से 400 किलोमीटर के बीच मानी जा रही है. यह मिसाइल खास तौर पर सैन्य ठिकानों, रडार इंस्टॉलेशनों और लॉजिस्टिक सुविधाओं को निशाना बनाने के लिए तैयार की गई है. फतह-2 में टर्मिनल गाइडेंस सिस्टम मौजूद है, जो इसे उड़ान के अंतिम चरण में अपने रास्ते को सुधारने की क्षमता देता है. यह मिसाइल इनर्शियल नेविगेशन और सैटेलाइट गाइडेंस तकनीक की मदद से मिड-कोर्स में भी अपने मार्ग में बदलाव कर सकती है.

यह भी पढ़े: India Pakistan तनाव के बीच सोशल मीडिया पर आपकी सावधानी जरूरी, कोई चूक हुई तो पड़ेंगे मुश्किल में

Fatah-II मिसाइल की खासियतें 

Fatah-II मिसाइल लगभग 400 किलोमीटर की रेंज तक मार करने में सक्षम है. यह उन्नत एवियोनिक्स और इनर्शियल सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम से लैस है, जिससे यह 10 मीटर से भी कम त्रुटि के साथ लक्ष्य को भेद सकती है. इसकी विशेषता इसका सपाट प्रक्षेपवक्र (फ्लैट ट्रैजेक्टरी) है, जो इसे वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा पकड़ना और रोकना मुश्किल बना देता है. इसका मुख्य उद्देश्य दुश्मन के क्षेत्र में स्थित महत्वपूर्ण ठिकानों जैसे कि सैन्य अड्डे, संचार सुविधाएं और वायु रक्षा प्रणालियां पर सटीक हमले करना है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version