PhonePe SBI Card: अब हर खर्च पर मिलेगा बड़ा रिवॉर्ड, फोनपे लेकर आया नया कार्ड, ऐसे करें अप्लाई
PhonePe SBI Card: ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म PhonePe ने SBI कार्ड के साथ पार्टनरशिप कर एक नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है. जिससे ग्राहकों को अब हर खर्च पर बड़ा रिवॉर्ड मिलेगा. फोनपे ने दो वेरिएंट में कार्ड लॉन्च किया है. जिससे यूजर अपने खर्च के हिसाब से कार्ड चुन सकते हैं.
By Shivani Shah | July 23, 2025 12:30 PM
PhonePe SBI Card: अगर आप अपने रोजमर्रा के खर्च से लेकर शॉपिंग, बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग, ग्रॉसरी जैसे अन्य खर्चों के लिए PhonePe का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर आपके लिए एक खुशखबरी है. अब आपको हर तरह के बिल पेमेंट करने पर एक रिवॉर्ड मिलेगा. दरअसल, ग्राहकों को रोजमर्रा के खर्चों पर रिवॉर्ड देने के लिए PhonePe ने SBI Card के साथ मिलकर एक नया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड (PhonePe SBI Card) लॉन्च कर दिया है. ऐसे में जब आप PhonePe App के जरिए इन कार्ड्स से बिल का भुगतान, टिकट बुकिंग, इंश्योरेंस प्रीमियम, शॉपिंग या फिर रोजमर्रा के खर्च जैसे ग्रॉसरी वगैरह के लिए खर्च करेंगे तो आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे. चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ PhonePe SBI Card
PhonePe ने PhonePe SBI Card को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. जिसमें सेलेक्ट ब्लैक (Select Black) और सेलेक्ट पर्पल (Select Purple) शामिल है. दोनों ही वेरिएंट के कार्ड यूजर्स की पसंद के आधार पर अलग-अलग तरह के लाभ और छूट प्रदान करेंगे. वहीं, अगर आप इस कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो PhonePe आपको गिफ्ट वाउचर के रूप में जॉइनिंग फीस भी रिटर्न दे देगा. यानी कि इस कार्ड को बनवाने में जो भी चार्ज लगेंगे वो आपको गिफ्ट वाउचर के रूप में वापस मिल जाएगी. इतना ही नहीं, दोनों कार्ड वेरिएंट्स को RuPay और VISA नेटवर्क्स पर उपलब्ध कराया गया है, जो यूजर्स को उनकी जरूरतों के हिसाब से सबसे उपयुक्त नेटवर्क चुनने का ऑप्शन भी देंगे. इसके अलावा आप RuPay कार्ड को UPI से लिंक भी कर सकते हैं. जिससे आप UPI मर्चेंट्स को डायरेक्ट पेमेंट कर सकते हैं. वहीं, VISA कार्ड का ऑनलाइन इस्तेमाल सुरक्षित तरीके से करने के लिए टोकनकृत भी किया जा सकता है.
More than just a card. It’s an experience, crafted for India.
अगर आप PhonePe SBI Card Select Black के लिए अप्लाई करते हैं तो वेलकम गिफ्ट के तौर पर आपको ₹1500 का PhonePe ई-गिफ्ट वाउचर मिलेगा.
PhonePe और पिनकोड प्लेटफ़ॉर्म के जरिए बिल पेमेंट, इंश्योरेंस, फ्लाइट टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग, शॉपिंग आदि जैसे खर्च पर 10% तक का रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा.
ऑनलाइन शॉपिंग पर 5% तक का रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा.
वहीं, अन्य खर्चों पर रिवॉर्ड पॉइंट के तौर पर 1% तक पैसे वापस मिलेंगे.
इसके अलावा सालाना ₹5,00,000 का खर्च पूरा करने पर ₹5,000 रुपये का ट्रैवल वाउचर मिलेगा.
खर्च के आधार पर आपको बेनेफिट्स मिलेंगे.
₹3,00,000 खर्च पूरा करने पर Renewal Fee वापसी
₹500 से ₹4000 के बीच के ट्रांजैक्शन पर 1% फ्यूल सरचार्ज की छूट.
PhonePe SBI Card Select Purple बेनेफिट्स
PhonePe SBI Card Select Purple लेने पर आपको वेलकम गिफ्ट के तौर पर ₹500 का फोनपे ई-गिफ्ट वाउचर.
PhonePe और पिनकोड प्लेटफ़ॉर्म के जरिए बिल पेमेंट, इंश्योरेंस, फ्लाइट टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग, शॉपिंग आदि जैसे खर्च पर 3% तक का रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा.
ऑनलाइन शॉपिंग पर 2% तक का रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा.
वहीं, अन्य खर्चों पर रिवॉर्ड पॉइंट के तौर पर 1% तक पैसे वापस मिलेंगे.
₹3,00,000 के सालाना खर्च पर ₹3,000 रुपये का ट्रैवल वाउचर मिलेगा.
₹1,00,000 खर्च पूरा करने पर Renewal Fee वापसी
₹500 से ₹3000 के बीच के लेनदेन पर 1% फ्यूल सरचार्ज की छूट.
PhonePe SBI Card के लिए कैसे करें अप्लाई
PhoenPe App से डायरेक्ट आप फोनपे क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ब्लैक कार्ड के लिए आपको 1499 रुपये जॉइनिंग चार्ज देने होंगे और पर्पल कार्ड के लिए 499 रुपये जॉइनिंग चार्ज देने होंगे. हालांकि, आपको वेलकम गिफ्ट वाउचर के तौर पर पैसे वापस मिल जाएंगे. ऐसे में आप जिस कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट कर फोनपे ऐप पर डिटेल्स भर दें. इसके बाद KYC प्रोसेस कंप्लीट कर दें.