What Is Truth Social | Donald Trump | Iran Israel War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किया गया सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ एक बार फिर सुर्खियों में है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Truth Social पर घोषणा की कि अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बमबारी की है- Fordow, Natanz और Esfahan. यह हमला इजराइल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध में अमेरिका की सीधी भागीदारी को दर्शाता है. ट्रंप ने इसे “ऐतिहासिक क्षण” बताया और ईरान से युद्ध समाप्त करने की मांग की.
Iran Israel War के बीच जब क्रैश हो गया ट्रुथ सोशल
इस घोषणा के बाद Truth Social कुछ समय के लिए क्रैश हो गया, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग इस खबर को देखने के लिए साइट पर पहुंचे. ट्रंप ने यह भी कहा कि सभी अमेरिकी विमान सुरक्षित लौट आए हैं और अब “शांति का समय” है. यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ जब इजराइल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है, और अमेरिका की यह कार्रवाई क्षेत्रीय स्थिरता के लिए एक बड़ा मोड़ मानी जा रही है.
जब फेसबुक-ट्विटर ने कर दिया ब्लॉक, ट्रंप लेकर आये अपना सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किया गया सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ एक बार फिर सुर्खियों में है. यह प्लैटफॉर्म फरवरी 2022 में लॉन्च किया गया था, जब ट्रंप को फेसबुक और ट्विटर (अब X) जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स से प्रतिबंधित कर दिया गया था. ट्रंप ने इसे ‘सत्य की आवाज’ बताते हुए एक वैकल्पिक मंच के रूप में पेश किया, जहां उनके समर्थक बिना सेंसरशिप के अपनी बात रख सकें.
क्या ईरान के खिलाफ नाकाम हो रहा इजरायल का Iron Dome? जानिए कैसे घातक मिसाइलों को करता है नष्ट
‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ (MAGA) आंदोलन का डिजिटल अड्डा
ट्रुथ सोशल को ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप (TMTG) द्वारा विकसित किया गया है. यह प्लैटफॉर्म मुख्य रूप से दक्षिणपंथी विचारधारा से जुड़े यूजर्स के बीच लोकप्रिय है और इसे ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ (MAGA) आंदोलन का डिजिटल अड्डा भी कहा जाता है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्लैटफॉर्म एक सीमित दर्शक वर्ग तक ही सीमित रह गया है और मुख्यधारा सोशल मीडिया से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाया है.
ट्रंप के राजनीतिक अभियान और उनके समर्थकों के लिए अहम मंच
ट्रंप अब भी इस प्लैटफॉर्म पर सक्रिय हैं और अक्सर अपने राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधते हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट में अमेरिकी सांसद थॉमस मैसी को ‘देशद्रोही’ बताया और उनके खिलाफ चुनावी चुनौती देने की बात कही. ट्रुथ सोशल की लोकप्रियता भले ही सीमित हो, लेकिन यह ट्रंप के राजनीतिक अभियान और उनके समर्थकों के लिए एक अहम मंच बना हुआ है.
Iran Israel War: एक मिसाइल में सैकड़ों बम, ईरान ने दागे इजरायल पर Cluster Bomb, जानिए क्या है ये बला
अजूबा या कहर! चीन का नया खतरनाक ‘मच्छर’, बिना नजर आए मचाएगा तबाही