Dead Man Left WhatsApp Group: एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मृत व्यक्ति का मोबाइल नंबर उसकी मौत के दो साल बाद अचानक एक WhatsApp ग्रुप से निकल गया. यह घटना सामने आने के बाद परिवार वालों में हड़कंपमचगया. परिवार के मुताबिक, दो साल पहले व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी और उसका मोबाइल फोन एक अलमारी में बंद कर दिया गया था. न तो फोन चार्ज किया गया था और न ही उसमें कोई रिचार्ज कराया गया.
अचानक फैमिली ग्रुप पर नोटिफिकेशन आया कि मृत व्यक्ति का नंबर ग्रुप से “लेफ्ट” हो गया है. परिवार को पहले लगा कि शायद घर में चोरी हो गई हो, लेकिन पड़ोसियों ने पुष्टि की कि घर पूरी तरह सुरक्षित है. इसके बाद मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर Airtel से संपर्क किया गया तो पता चला कि नंबर अब भी एक्टिव है लेकिन किसी अन्य व्यक्ति को अलॉट नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: 8,414 रुपये सस्ता मिल रहा iPhone 16e, ऐसे उठाएं झामफाड़ डील का फायदा
यह भी पढ़ें: 5 रुपये के खर्च में 180 दिनों तक डेली अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा, BSNL का धांसू प्लान!
WhatsApp की तरफ से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला, लेकिन टेक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसी घटनाएं अकाउंट इनऐक्टिव होने, टेक्निकल गड़बड़ी या WhatsApp की पॉलिसी के तहत ऑटोमैटिकडिएक्टिवेशन के चलते हो सकती हैं.
परिवार ने अब WhatsApp हेल्प सेंटर पर संपर्क कर मामले की जांच की मांग की है और मृत व्यक्ति के नंबर को फिर से फैमिली ग्रुप में जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस रहस्यमयी घटना को लेकर अलग-अलग थ्योरीज दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘कट जाएगा नंबर आपका’, फोन पर कोई दे ऐसी धमकी, तो लगा देना उसकी क्लास
यह भी पढ़ें: 7 हजार में iPhone 16 Pro जैसा स्मार्टफोन लायी यह देसी कंपनी, फीचर्स भी चकाचक