WhatsApp ग्रुप में ऐड हुए नए फीचर्स
व्हाट्सएप में अब कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो ग्रुप चैटिंग अनुभव को और बेहतर बनाते हैं. अब ग्रुप के नाम के नीचे यह दिखेगा कि कितने सदस्य रियल टाइम में ऑनलाइन हैं. इससे यूजर्स को पता चलेगा कि कितने लोग उस समय एक्टिव हैं.
ग्रुप में नोटिफिकेशन्स को कर सकेंगे हाइलाइट
इसके अलावा, ग्रुप नोटिफिकेशन को हाइलाइट करने की सुविधा भी दी गई है. यूजर्स अब “Highlights” विकल्प चुनकर केवल मेंशन, रिप्लाई और सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स से आए मैसेज की ही नोटिफिकेशन पा सकते हैं. वहीं, “All” विकल्प से सभी मैसेज की नोटिफिकेशन मिलती रहेगी.
यह भी पढ़े: Instagram ला रहा है मजेदार फीचर! रील्स कर पाएंगे लॉक, सीक्रेट कोड जानने वाले ही देख पाएंगे
इवेंट अपडेट्स
व्हाट्सएप में अब इवेंट क्रिएशन का नया फीचर भी जोड़ा गया है। यूजर्स ग्रुप ही नहीं, बल्कि वन-टू-वन चैट में भी इवेंट बना सकते हैं. इस फीचर में “Maybe” के रूप में RSVP करने, प्लस-वन जोड़ने, और लंबे इवेंट्स के लिए एंड डेट व टाइम सेट करने का विकल्प शामिल है. साथ ही, किसी भी इवेंट को चैट में पिन भी किया जा सकता है ताकि वह आसानी से एक्सेस हो सके.
WhatsApp Calls में जोड़े गए नए फीचर्स
अब iPhone यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान जूम कर सकेंगे. वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन पर पिंच करने से यूजर खुद को या सामने वाले को जूम करके नजदीक से देख सकते हैं.
इसके साथ ही, अब किसी वन-टू-वन चल रही कॉल में आप सीधे चैट थ्रेड से किसी और को जोड़ सकते हैं. WhatsApp ने वीडियो कॉल की क्वालिटी भी बेहतर की है, जिससे अब कॉल्स और अधिक विश्वसनीय और हाई-रेज़ोल्यूशन में मिलेंगी.
अपडेट्स टैब में नया फीचर
WhatsApp ने अपने Updates टैब में कई नए फीचर्स जोड़े हैं. अब Channels पर एडमिन्स छोटे वीडियो नोट्स (60 सेकंड तक) रिकॉर्ड करके अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा, चैनल्स पर वॉयस मैसेज के ट्रांसक्रिप्ट भी उपलब्ध होंगे, जिससे यूजर्स उन्हें पढ़ भी सकेंगे. साथ ही, अब हर चैनल के लिए यूनिक QR कोड जेनरेट करने की सुविधा भी दी गई है, जिससे उन्हें दूसरों के साथ शेयर करना और भी आसान हो गया है.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें