WhatsApp पर चैटिंग करना होगा अब और भी मजेदार, Emoji के अलावा Stickers से भी कर पाएंगे रिएक्ट

WhatsApp New Feature: मेटा व्हाट्सएप पर एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके तहत यूजर्स अब मैसेज पर स्टिकर्स के जरिए रिएक्ट कर सकेंगे.

By Ankit Anand | April 28, 2025 11:39 AM
an image

WhatsApp New Feature: Meta लगातार WhatsApp पर नए-नए फीचर्स के साथ प्रयोग कर रहा है और जल्द ही एक नया फीचर पेश कर सकता है. शनिवार को आई WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp फिलहाल एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसमें यूजर्स किसी मैसेज पर स्टिकर के जरिए रिएक्ट कर सकेंगे.

गौरतलब है कि स्टिकर्स पहले से ही WhatsApp पर काफी लोकप्रिय हैं और यूजर्स इन्हें अपने मूड या रिएक्शन व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. अब, WhatsApp Beta for Android वर्जन 2.25.13.23 में, Meta इस अनुभव को एक कदम आगे बढ़ाते हुए यूजर्स को इमोजी की तरह स्टिकर के साथ भी मैसेज पर रिएक्ट करने की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है.

कब तक आएगा यह नया फीचर 

यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए बीटा टेस्टिंग के चरण में है, और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मेटा इसे iOS डिवाइसेज पर भी बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराएगा. टेस्टिंग की स्पीड को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि मेटा इस फीचर को अगले कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए जारी कर सकता है.

यह भी पढ़े: WhatsApp पर अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज से हैं परेशान? तुरंत इस फीचर को कर लें ऑन

कैसे इस्तेमाल कर सकेंगे यह फीचर 

WABetaInfo द्वारा साझा किए गए एक स्क्रीनशॉट के अनुसार, यूजर्स अब किसी मैसेज पर लंबे समय तक प्रेस कर सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले इमोजी बार को खोल सकते हैं. इस इमोजी बार को कस्टमाइज कर स्टिकर्स भी जोड़े सकते हैं, जिन्हें बाद में मैसेज पर रिएक्शन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा.

WhatsApp यूजर्स को मिलेगा नया एक्सपीरियन्स 

व्हाट्सएप में अब तक मैसेज रिएक्शन केवल इमोजी तक सीमित थे, लेकिन आने वाले अपडेट में स्टिकर्स का ऑप्शन भी जोड़ा जाएगा. ये स्टिकर्स व्हाट्सएप के आधिकारिक पैक्स, थर्ड-पार्टी ऐप्स या यूजर्स द्वारा खुद बनाए गए हो सकते हैं. यह नया फीचर यूजर्स को मैसेज पर और भी ज्यादा भावपूर्ण तरीके से प्रतिक्रिया देने में मदद करेगा, खासतौर पर उन मौकों पर जब साधारण इमोजी काम नहीं आते.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़े: Instagram और YouTube पर वीडियो डालने से पहले जान लें यह बातें, वरना अकाउंट हो सकता है ब्लॉक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version