WhatsApp New Feature: मिलेंगे दस से ज्यादा फिल्टर
व्हाट्सऐप की ओर से 10 फिल्टर और 10 बैकग्राउंड उपलब्ध कराये गये हैं. यूजर्स अपनी पसंद के मुताबिक, बैकग्राउंड चेंज करने से लेकर फिल्टर लगा सकते हैं. व्हाट्सऐप की ओर से जिन फिल्टर को उपलब्ध कराया जा रहा है, उसमें वार्म, कूल, ब्लैक एंड व्हाइट, लाइट लीक, ड्रीमी, प्रिज्म लाइट, फिशआई, विंटेज टीवी, फ्रॉस्टेड ग्लास और डुओ टोन शामिल हैं, जबकि बैकग्राउंड की बात करें, तो आपको ब्लर, लिविंग रूम, ऑफिस, कैफे, पेबल्स, फूडी, स्मूश, बीच, सनसेट, सेलिब्रेशन और फॉरेस्ट व्हाट्सऐप फिल्टर मिलेंगे. व्हाट्सऐप में आप टचअप और लो लाइट ऑप्शन लिंक कर सकते हैं, जो आपके वीडियो कॉल को ज्यादा लाइव और रोमांचक बना देगा.
WhatsApp New Feature: ऐसे करें इस्तेमाल
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें
फिर कॉल सेक्शन या फिर चैट में जाकर किसी कॉन्टैक्ट को कॉल लगाएं
अब कॉल स्क्रीन पर आ रहे पॉप-अप फ्रेम (जहां आपकी फोटो दिखती है) पर फिल्टर्स ऑप्शन सेलेक्ट करना है
इस पर क्लिक करते ही आपके सामने कई सारे फिल्टर्स आ जायेंगे. आप उन पर क्लिक करके अपनी पसंद के अनुसार कोई भी फिल्टर लगा सकते हैं
फिल्टर्स के साथ ही आपको बैकग्राउंड का ऑप्शन भी मिलेगा. क्लिक कर आप अपना बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं
बैकग्राउंड के लिए कैफे और लाइब्रेरी आदि कई ऑप्शंस भी मिल रहे हैं.
Reels On WhatsApp: अब व्हाट्सऐप पर भी आप देख सकेंगे इंस्टाग्राम रील्स, जानिए कैसे
WhatsApp Draft Message Feature: एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आया व्हाट्सऐप का यह फीचर बड़े काम का है, जानिए कैसे