Whatsapp Update: दुनिया का सबसे पॉप्युलर इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स का अनुभव बेहतर बनाने के लिए हमेशा व्हाट्सऐप, अपने ऐप में बदलाव करता है. हाल ही में कंपनी ने व्हाट्सऐप के यूआई यानी यूजर इंटरफेस को बदला है. हालांकि व्हाट्सऐप का यह यूआई अपडेट बीटा यूजर्स को पहले ही मिल चुका था.
अब कंपनी ने व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट के लिए नया इंटरफेस पर भी कर रही है. आपको बता दें कि व्हाट्सऐप में आने वाले इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है. WAbetaInfo ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इस अपकमिंग फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.7.16: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) March 25, 2024
WhatsApp is working on a new interface to share status updates, and it will be available in a future update!https://t.co/vLRgT3IEBg pic.twitter.com/mB90O6Xka3
आपको बाता दें कि व्हाट्सऐप स्टेटस के इस नए अपडेट में यूजर्स को अलग-अलग मीडिया फॉर्मैट सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा. जिसमें टेक्स्ट, वीडियो और फोटो शेयरिंग के एक्सपीरियंस और भी मजेदार बन जाएगा.
फिलहाल नया फीचर अभी डेवेलपिंग फेज में है. कंपनी जल्द ही इसकी बीटा टेस्टिंग शुरू करने वाली है. अगर बीटा टेस्टिंग में कोई बग नहीं पाया गया तो इस अपडेट को स्टेबल वर्जन के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा.
इसके साथ ही कंपनी व्हाट्सऐप कॉल्स टैब के लिए फेवरेट फीचर पर भी काम कर रही है. इस फीचर के जरिए यूजर इन कॉन्टैक्ट्स को जल्दी कॉल कर सकेंगे. व्हाट्सऐप का यह फीचर कॉल के लिए कॉन्टैक्ट सर्च में लगने वाले समय को बचाने में काम आएगा.
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.7.18: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) March 26, 2024
WhatsApp is rolling out a favorite feature for the calls tab, and it’s available to some beta testers!
Some users may get this feature by installing the previous update.https://t.co/NCfFsDCKqz pic.twitter.com/ehzRxc01MO
आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी का यह नया फीचर अभी कुछ बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है. अगर इस फीचर के टेस्टिंग में कोई बग नहीं पाया गया तो इसे बाद में स्टेबल वर्जन के ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा.
Also Read: WhatsApp यूजर्स कर पाएंगे इंटरनेशनल पेमेंट, कंपनी ला रही नया फीचर
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?