₹25,000 के अंदर कौन-सा फोन है बेस्ट? Vivo T4 5G vs Oppo F29 5G में तगड़ा मुकाबला!

Vivo T4 5G vs Oppo F29 5G: वीवो ने हाल ही में भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन, वीवो टी4 5जी लॉन्च किया है, जो 25,000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन ब्रैकेट में सीधे प्रतिस्पर्धा करेगा और मोटोरोला के हाल ही में लॉन्च किये गए एज 60 फ्यूजन को टक्कर देगा. अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं और ये दोनों आपके पसंदीदा फोन में से हैं, तो यह तुलना करके देखें कि आपके लिए कौन सा फोन बेहतर विकल्प हो सकता है.

By Rajeev Kumar | April 23, 2025 4:04 PM
an image

Vivo T4 5G vs Oppo F29 5G: Vivo और Oppo के बीच बजट 5G स्मार्टफोन सेगमेंट में तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. Vivo ने हाल ही में भारतीय मार्केट में नया Vivo T4 5G लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹21,999 रखी गई है. वहीं Oppo पहले ही अपना स्टाइलिश और दमदार Oppo F29 5G मार्केट में पेश कर चुका है. दोनों ही फोन शानदार डिजाइन, दमदार कैमरा और फास्ट चार्जिंग जैसी खूबियों से लैस हैं. तो चलिए जानते हैं किसमें है ज्यादा दम!

डिजाइन और डिस्प्ले : स्टाइल बनाम मजबूती

  • Vivo T4 5G: 7.9mm पतला और 199 ग्राम हल्का, IP65 और MIL-STD-810H रेटिंग्स के साथ
  • Oppo F29 5G: IP66, IP68 और IP69 की ट्रिपल ड्यूरेबिलिटी रेटिंग्स के साथ मिलिट्री ग्रेड मजबूती

डिस्प्ले की बात करें तो:

  • Vivo T4: 6.77-इंच Quad-Curved AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 5000nits ब्राइटनेस
  • Oppo F29: 6.7-इंच AMOLED, 120Hz, 1200nits ब्राइटनेस

परफॉर्मेंस और बैटरी – बैटरी में Vivo आगे!

  • Vivo T4 5G: Snapdragon 7s Gen 3, 12GB RAM तक, 7300mAh बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग
  • Oppo F29 5G: Snapdragon 6 Gen 1, 5000mAh बैटरी, 45W SUPERVOOC

बैटरी और प्रोसेसर के मामले में Vivo T4 थोड़ा आगे निकलता है.

यह भी पढ़ें: Vivo T4 5G हुआ लॉन्च: 7300mAh बैटरी, 90W चार्जिंग और 50MP कैमरा वाला सुपरफोन

यह भी पढ़ें: नया स्मार्टफोन खरीदने का बेहतरीन मौका, मोटोरोला के नये फोन की सेल शुरू, धांसू फीचर्स वाले हैंडसेट पर बड़ी छूट

कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए Vivo बेहतर

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version