Xiaomi 14 Ultra की खास खूबियां क्या हैं?
Xiaomi 14 Ultra के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो Xiaomi 14 Ultra में 6.73 इंच का LTPO AMOLED माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 x 1440 पिक्सल के रेजॉल्यूशन के साथ आता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है.
शाओमी का सबसे महंगा स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रॉसेसर से लैस है. इसके साथ 16GB LPDDR5X रैम और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है. Xiaomi 14 Ultra एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है.
iPhone 15, Plus, Pro और Pro Max एक दूसरे से कितने अलग हैं? यहां जानिए सारी बात
Xiaomi 14 Ultra में क्वाॅड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं, मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का है, जो Sony LYT900 सेंसर वाला है और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 3.2x ऑप्टिकल जूम और 5x ऑप्टिकल जूम की खूबियों के साथ आता है.
शाओमी के इस फोन डिवाइस में 50 मेगापिक्सल के दो और कैमरा मिलेंगे. इसके साथ, चौथा कैमरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें, तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 90W वायर्ड, 80W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए शाओमी के इस फोन में 5जी, ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई, एनएफसी, ग्लोनास, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिये गए हैं. हैंडसेट को IP68 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है.
Xiaomi 14 Ultra की कीमत और उपलब्धता के बारे में बात करें, तो इस फोन को 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ 99,999 रुपये में लाया गया है. यह हैंडसेट ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी 3 महीने का यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है.
शाओमी के इस फोन को 9,999 रुपये में रिजर्व करा सकते हैं. रिजर्व 11 मार्च से शुरू होगा. Xiaomi के इस फोन Xiaomi 14 Ultra को 12 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट और Xiaomi Home आउटलेट्स के जरिये खरीदा जा सकता है.
Generative AI फीचर्स के साथ आयी Samsung Galaxy S24 सीरीज, दमदार कैमरा के साथ मिलेंगी कई खूबियां