YouTube New Policy: यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम करना बच्चों का खेल नहीं, नयी पॉलिसी आज से लागू

YouTube New Policy: 2 जुलाई 2025 से YouTube पर लाइवस्ट्रीमिंग के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 16 साल होगी. जानिए नयी पॉलिसी के तहत 13-15 साल के बच्चों के लिए क्या हैं विशेष नियम और सुरक्षा उपाय

By Rajeev Kumar | July 22, 2025 4:27 PM
an image

YouTube New Policy: साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए Google ने YouTube की पॉलिसी में एक अहम बदलाव किया है. 22 जुलाई 2025 से YouTube पर लाइवस्ट्रीमिंग करने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा को 13 से बढ़ाकर 16 साल कर दिया गया है. यह कदम युवाओं की ऑनलाइन सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है.

16 साल से कम उम्र वालों के लिए खास नियम (YouTube New Policy for Minors)

यूट्यूब के इस नये नियम का मतलब यह नहीं है कि 16 साल से छोटे यूजर बिल्कुल लाइवस्ट्रीम नहीं कर सकेंगे. ऐसे बच्चों को विशेष सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा, जैसे-

  • लाइवस्ट्रीम के दौरान किसी वयस्क का उपस्थित होना अनिवार्य होगा,
  • बिना वयस्क के स्ट्रीम करने पर YouTube द्वारा तुरंत स्ट्रीम बंद कर दी जाएगी और चैट फीचर डिसेबल हो जाएगा,
  • चैनल का मैनेजर माता-पिता को बनाना अनिवार्य होगा, जिससे पैरेंट्स के पास पूरे अकाउंट का कंट्रोल रहेगा.

बच्चों की सुरक्षा है प्राथमिकता (YouTube New Policy for Minor’s Safety)

YouTube लंबे समय से बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए काम कर रहा है. इससे पहले प्लैटफॉर्म ने ‘Supervised Accounts’ और ‘Made for Kids’ जैसी सुविधा शुरू की थी. नयी नीति इसी दिशा में एक और मजबूत कदम है जिससे नाबालिगों को साइबर अपराधों से बचाया जा सके.

भारतीय यूजर्स पर क्या असर होगा? (YouTube New Policy Impact Users)

भारत में YouTube का उपयोग करने वाले युवाओं की बड़ी संख्या है. ऐसे में यह अपडेट माता-पिता और अभिभावकों के लिए जागरूकता बढ़ाने का एक मौका है. कंटेंट क्रिएशन से पहले अब उम्र और सुरक्षा नियमों का ध्यान रखना जरूरी होगा.

YouTube AI Content Policy: बेधड़क करें AI का इस्तेमाल, कभी बंद नहीं होगा चैनल, जानिए नयी पॉलिसी

YouTube पर चाहिए Views की बौछार, तो भूलकर भी न करना ये गलतियां, वरना आने की जगह घट जाएंगे Subscribers

YouTube Policy Change: यूट्यूबर्स के लिए बैड न्यूज, अब ऐसे वीडियोज के लिए नहीं मिलेंगे पैसे

YouTube से कमाई हुई और भी मुश्किल! मोनेटाइजेशन पॉलिसी के बाद अब हटेगा 10 साल पुराना फीचर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version