गुरुवार को इस नक्षत्र के प्रवेश से गुरु-पुष्य और शुक्र-पुष्य का संयोग बन रहा है. इसके अलावा इस दिन अमृतसिद्धि व सर्वार्थसिद्धि योग भी है. चंद्रमा कर्क राशि में गोचर कर रहा है. सूर्य धनु राशि में विराजमान रहेंगे. सभी संयोग शुभ के प्रतीक हैं. पहली जनवरी को चंद्रमा, मंगल और शनि तीनों ग्रह अपनी राशि में रहेंगे.
ज्योतिष गणना के आधार पर वर्ष 2021 के स्वामी बुध हैं. अंक ज्योतिष के नजरिए से 2021 के अंकों का कुल योग 5 आता है, जो बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. 2021 के पहले महीने में 6 दिन शुभ मुहूर्त होंगे. 6, 19, 21, 25 और 28 जनवरी को सर्वार्थसिद्धि योग रहेगा. इस तिथि को शुभ कार्यों के अलावा खरीदारी का भी योग रहेगा.
एक जनवरी को सर्वार्थ सिद्धि व अमृतसिद्धि योग का भी संयोग
2020 की अपेक्षा मंगलकारी होगा 2021
कर्मकांड विशेषज्ञ पं. हरिशंकर पाठक ने बताया कि नया वर्ष बहुत मंगलकारी रहेगा. लोगों के जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आएंगे. इसका कारण पाप ग्रह व छाया ग्रह राहु का वर्ष 2021 में कोई राशि परिवर्तन नहीं करना है. इसी तरह पाप ग्रह केतु भी वर्ष 2021 में कोई राशि परिवर्तन नहीं करेंगे. राहु वृषभ राशि में और केतु वृश्चिक राशि में गोचर करते रहेंगे. न्याय के कारक शनिदेव भी राशि परिवर्तन नहीं करेंगे और अपनी ही मकर राशि में विराजमान रहेंगे. ग्रहों और ग्रहणों की स्थिति बता रही है कि नया साल 2020 से सुखद होगा.
Posted By: Sumit Kumar Verma