Aligarh News: सरकारी अस्पताल में 10 संविदा डाक्टरों का हुआ नियुक्ति, 37 चिकित्सकों का है इंतजार

अलीगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाए जाने के लिए जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में 10 संविदा चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए है. यह संविदा चिकित्सक मलखान सिंह जिला चिकित्सालय व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2023 9:12 PM
an image

सरकारी अस्पताल में एक तरफ जहां डॉक्टरों की कमी बनी हुई है तो वहीं दूसरी ओर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. अब सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने की कवायद की जा रही है. खासतौर से स्पेशलिस्ट डॉक्टर के लिए आवेदन मांगे गए थे. वहीं शुक्रवार को 10 संविदा चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाए जाने के लिए जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में 10 संविदा चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए है. यह संविदा चिकित्सक मलखान सिंह जिला चिकित्सालय, राष्ट्रीय पोषण पुनर्वास केंद्र, पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करेंगे.

चिकित्सक सेवा भाव के साथ काम करें

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि चिकित्सकों में सेवा भाव होना चाहिए. बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के प्रति उनके हृदय में संवेदनशीलता, उदारता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कार्य करने के लिए सभी को बराबर का समय मिलता है. व्यक्ति दूसरे के लिए कितना उपयोगी हो सकता है, यह उसके स्वभाव पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सभी चिकित्सक कड़ी मेहनत, लगन के साथ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे.

Also Read: अलीगढ़: नेरोलैक कंपनी के एरिया मैनेजर का प्रधान के खेत में मिला शव, छानबीन में जुटी पुलिस, जानें पूरा मामला
अभी 37 चिकित्सकों की वॉक-इन-इंटरव्यू के तहत की जानी है नियुक्ति

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी ने बताया कि काफी समय से चिकित्सकों की पद रिक्त चल रहे थे. जिले को 10 चिकित्सक मिल जाने से स्वास्थ्य सेवाओं में अवश्य ही सुधार देखने को मिलेगा. सभी चिकित्सकों का चयन एनएचएम के तहत किया गया है. उन्होंने बताया कि डा अवध विहारी लाल शर्मा जो कि पैथोलॉजी में एमडी हैं, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में अपनी सेवाएं देंगे. डा अरीबा खान पोषण पुनर्वास केन्द्र में कुपोषित बच्चों को चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करेंगी. डा सचिन जोकि पीडियाट्रिक में एमडी हैं एवं डा वैशाली सिंह टैली कंसल्टेशन के माध्यम से अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी. डा रजनी सिंघल जो कि स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ के तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी. अन्य चिकित्सक डा मधुकर भारद्वाज, डा अभिषेक कुमार, डा नौशाबा नाजमीन, डा दीक्षा गुप्ता एवं डा शाहनबाज सिद्दीकी शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों पर सेवाएं प्रदान करेंगे. उन्होंने बताया कि जनपद में अभी 37 चिकित्सकों की वॉक-इन-इंटरव्यू के तहत नियुक्ति की जानी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version