खैर के 13 गांव अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में होंगे शामिल, अब तक थे यमुना विकास प्राधिकरण में

अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने महायोजना 2031 के लिए इन 13 गांव को शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह गांव हैं राजपुर, नरायनपुर, मोहसिनपुर, पलाविरान, धूमरा, गढ़ीनगला, श्योराम,मथना, मानपुर कलां,निवसानी, मदनपुर, शिवाला, अहरौला और बझेड़ा.

By Contributor | November 3, 2021 1:12 PM
an image

Aligarh News: अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में अब 13 और गांव शामिल हो जाएंगे. यह गांव इस समय यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में हैं. अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने महायोजना 2031 के लिए इन 13 गांव को शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

यह 13 गांव शामिल होंगे : अलीगढ़ की खैर तहसील के 13 गांव यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण से जल्द ही अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में शामिल हो जाएंगे. यह गांव हैं राजपुर, नरायनपुर, मोहसिनपुर, पलाविरान, धूमरा, गढ़ीनगला, श्योराम,मथना, मानपुर कलां,निवसानी, मदनपुर, शिवाला, अहरौला और बझेड़ा.

पहले ओवरलैप थे ये गांव : अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गौरांग लाठी ने बताया कि अलीगढ़ की खैर तहसील के 13 गांव यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण और अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में ओवरलैप हुए थे महायोजना 2031 में यह गांव स्वतंत्र रूप से अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में शामिल किए जा रहे हैं.

ओवरलैप का प्रकरण था छुपा हुआ : 2008 से पहले अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में यह 13 गांव शामिल थे. इसके एक साल बाद यमुना विकास प्राधिकरण ने अपना दायरा बढ़ाया तो उसने भी खैर के इन 13 गांव को शामिल दिखाया. इस प्रकार से करीब 12 साल से इन 13 गांव की कोई सुध नहीं ले पा रहा था. यह 13 गांव अलीगढ़ और यमुना विकास प्राधिकरण के संशय में अटके हुए थे, पर महायोजना 2031 के लिए अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने इन गांव की जानकारी ली.

एडीए ने लिखा पत्र : महा योजना 2031 के लिए अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने मंडलायुक्त गौरव दयाल के निर्देश पर यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को एक पत्र लिखकर खैर तहसील के इन 13 गांव को छोड़ने की कार्यवाही शुरू कर दी है.

रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version