26 जनवरी को घूमने की बेस्ट जगहें
-
वाघा बॉर्डर
-
राजपथ
-
मसूरी
-
रिज मैदान
वाघा बॉर्डर (Wagah Border)
26 जनवरी के खास मौके पर आप अगर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो वाघा बॉर्डर जा सकते हैं. यह पंजाब के अमृतसर में स्थित एक ऐसी जगह है, जहां 26 जनवरी के दिन हजारों की संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं. इस दिन यहां भारतीय सैनिकों के द्वारा खास प्रोग्राम का आयोजित होता है और तिरंगा फहराया जाता है.
राजपथ (Delhi)
आप अगर 26 जनवरी यानी अपने वीकेंड के दिन घूमने का प्लान बना रहे हैं तो दिल्ली के राजपथ जा सकते हैं. इस दिन यहां पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की रंगीन-बिरंगी झांकियां देखने को मिलती है. इसके अलावा सभी भारतीय सेनाओं की परेड भी देख जा सकता है. इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए भारत के अलग-अलग हिस्सों से लोग पहुंचते हैं.
Also Read: Mini Shimla In Bihar: बिहार के ‘Mini Shimla’ के आगे असली शिमला भी है फेल, जल्द बना लें घूमने का प्लान
मसूरी (Mussoorie)
गणतंत्र दिवस के दिन अगर आप अपनी फैमिली के साथ घूमने की योजना बना रहे हैं तो पहाड़ों की रानी मसूरी जा सकते हैं. यह हिल स्टेशन समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां की हसीन वादियों में घूमने का एक अलग ही मजा होता है. यहां आप केम्पटी फॉल्स, लण्ढोर, कंपनी गार्डन, दलाई हिल्स समेत झरीपानी फॉल्स और कैमल्स बैक रोड जैसी शानदार पॉइंट को एक्सप्लोर कर सकते हैं. वैसे सर्दी शुरु होते ही मसूरी में पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ती है.
रिज मैदान (Shimla)
भारत में बड़े ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस खास दिन पर देशभर में छुट्टियां रहती है. ऐसे में आमतौर पर लोग अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ कहीं न कहीं घूमने का प्लान जरूर बनाते हैं. आप अगर 26 जनवरी 2024 के दिन कहीं घूमने की सोच रहे हैं तो रिज मैदान जा सकते हैं. यह जगह हिमाचल के शिमला में स्थित है. जो पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है. यहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई आयोजन होते हैं.
Also Read: Ayodhya: राम मंदिर जा रहे हैं घूमने तो इन फेमस जगहों पर भी करें विजिट, जानें कैसे पहुंचेंगे अयोध्या