यूपीः रांची से राजस्थान जा रही 30 क्विंटल अफीम कानपुर में बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार, तलाश जारी

कानपुर कमिश्नरेट की सचेंडी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रांची (झारखंड) से तस्करी करके ले जा रहे 30 क्विंटल अफीम भरी डीसीएम को बरामद किया है. बरामद अफीम की कीमत करीब अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ पांच लाख के करीब बताई जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 16, 2023 10:26 AM
feature

यूपीः कानपुर कमिश्नरेट की सचेंडी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुख़बिर की सूचना पर पुलिस ने रांची (झारखंड) से तस्करी करके ले जा रहे 30 क्विंटल अफीम भरी डीसीएम को बरामद किया है. बरामद अफीम की कीमत करीब अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ पांच लाख के करीब बताई जा रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा भागने में सफल रहा.

चेकिंग अभियान में बरामद हुई अफीम

बता दें कि मुखबिर की सूचना पर सचेंडी पुलिस ने रांची से जोधपुर (राजस्थान) की ओर जा रही एक डीसीएम में अवैध डोडा (अफीम पोस्त) भारी मात्रा में बरामद की है. दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग डीसीएम लेकर जा रहे हैं. इस पर अफीम लदी हुई है. सटीक सूचना पर सचेंडी पुलिस ने नेशनल हाईवे के भौती बाईपास पर बैरिकेडिंग लगाकर संघन चेकिंग अभियान शुरू किया.

चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा गया आरोपी

चेकिंग अभियान के दौरान कानपुर की ओर से आ रही डीसीएम हाईवे पर एक तरफ रुक गई और उसे एक युवक उतरकर भागने लगा. युवक को भागता देख पुलिस ने उसका पीछा करने का प्रयास किया. लेकिन हाईवे पर अत्यधिक वाहन होने के कारण वह भागने में सफल रहा. पुलिस ने डीसीएम से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

Also Read: कानपुर के पनकी हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर
पुलिस पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

सचेंडी पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की. जहां अभियुक्त ने अपना नाम गुलाब वर्मा पुत्र कालूराम निवासी थाना राजीव गांधी जनपद जोधपुर बताया. फरार अभियुक्त का नाम राजू बताया है. गुलाब ने पूछताछ में बताया है कि डीसीएम में अवैध डोडा है. जिसे हम लोग रांची से लेकर जोधपुर राजस्थान जा रहे थे. इससे पहले भी हम लोग कई बार लेकर जा चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने अवैध डोडा लदी डीसीएम (DD01 F9358) को बरामद कर लिया है. अभियुक्त के खिलाफ सचेंडी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

रिपोर्टः आयुष तिवारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version