रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, 24 घंटे के दौरान 2,986 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं, जिसकी वजह से स्वस्थ होनेवालों की संख्या बढ़ कर 2,37,698 हो चुकी है. इसके साथ ही राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान एक्टिव लोगों की संख्या में 309 की बढ़ोतरी हुई है और अब 27,439 संक्रमित मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा रिकवरी रेट 87.92 से बढ़ कर 87.93 फीसदी पर पहुंच चुका है.
Also Read: बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या पर विजयवर्गीय ने भरी हुंकार, कहा- 2021 में बनेगी भाजपा की सरकार
कोलकाता व उत्तर 24 परगना की स्थिति में सुधार नहीं
कोलकाता एवं उत्तर 24 परगना की स्थिति दिन-पर-दिन खराब होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में दैनिक संक्रमण और मौत के सबसे अधिक मामले इन 2 जिलों से ही सामने आये हैं. बुलेटिन के अनुसार, महानगर में 24 घंटे में जहां 765 लोग संक्रमित पाये गये हैं. 17 लोगों की मौत भी हुई है. महानगर में कोरोना से अब तक 59,197 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1767 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर 24 परगना में 24 घंटे में 19 लोगों ने जान गंवायी है, जबकि 741 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. इस जिले में अब तक 1,170 लोगों की मौत हो चुकी है और 54,182 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
इन जिलों की स्थिति ठीक नहीं
वैसे कोरोना पूरे राज्य में फैल चुका है. पर कोलकाता एवं उत्तर 24 परगना के अलावा दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में दक्षिण 24 परगना में 203 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसके अलावा हुगली में 172 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 5 लोगों की मौत हुई है. इधर, हावड़ा जिले में 189 लोग संक्रमित हुए हैं एवं 6 लोगों की मौत हुई है. हावड़ा में अब तक 19,078 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 588 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
Posted By : Samir Ranjan.