झारखंड और बंगाल से कार ड्राइवर को झांसे में लेकर लूटने वाले गिरोह का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

झारखंड और बंगाल से कार ड्राइवर को झांसे में लेकर उसके साथ मारपीट करने और फिर कार लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने जामताड़ा से लूटी कार समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By Samir Ranjan | December 23, 2022 7:51 PM
an image

Jharkhand Crime News: झारखंड व बंगाल के विभिन्न जिलों में चार पहिया वाहन के चालक को झांसे में लेकर लूटने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. देवघर जिले के मारगोमुंडा की पुलिस ने शुक्रवार को जामताड़ा थाना क्षेत्र के फुलजोरी गांव के समीप से लूटे गये दो कार और चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफता हासिल की है.

क्या है मामला

घटना के बारे में बताया कि तीन बदमाशों ने यात्री बनकर जमशेदपुर से कार (JH 05 DC 3475) भाड़े में बुक किया और देवघर जिला के मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के किशनुपर (धमनी – पंदनिया मुख्य मार्ग) में पहुंचते ही कार को बदमाशों ने ड्राइवर के साथ मारपीट कर लूट लिया. लूट की घटना की सूचना मिलते ही मारगोमुंडा पुलिस रेस में आ गई. इस क्रम में लुटे गये कार को जीपीएस लोकेशन के आधार घटना के चार घंटे बाद जामताड़ा थाना क्षेत्र के फुलजोरी में मिला. यहां पहुंचने पर तीन बदमाशों को कार में बैठा हुआ पाया गया. मारगोमुंडा पुलिस ने उस कार को रोकवाया और वाहन को कब्जे में लेकर कांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार किये गये बदमाश जामताड़ा थाना क्षेत्र के चेंगायडीह निवासी सिराज अंसारी एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारोडीह निवासी शौकत अंसारी और वाहिद अंसारी है. इधर फुलजोरी गांव मारगोमुंडा पुलिस पहुंचते ही जामताड़ा थाना प्रभारी अब्दुल रहमान को पूरे मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही जामताड़ा थाना प्रभारी अब्दुल रहमान ने मौके पर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मारगोमुंडा पुलिस की सहयोग में फुलजोरी भेजा.

Also Read: पलामू के विशुनपुर माइंस का लीज रद्द करने की मांग को लेकर ग्रामीणों का डीसी ऑफिस के सामने प्रदर्शन

बंगाल में लूटे गये कार भी हुआ बरामद

वहीं, गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ के क्रम में सभी ने अपना अपराध स्वीकार किया. इस दौरान नवंबर माह में कोलकाता से रिजर्व कर कार को धनबाद में लुटने की बात को भी स्वीकार किया. इसके आधार पर लूटे गए वाहन को चैंगायडीह के इलियास अंसारी के घर से बरामद किया गया. इस दौरान इलियास को गिरफ्तार कर मारगोमुंडा थाना की पुलिस अपने साथ ली गई है.

जामताड़ा पुलिस के सहयोग से गिरोह का हुआ खुलासा

इस संबंध में थाना प्रभारी अब्दुल रहमान ने कहा कि कार की लूट मारगोमुंडा थाना क्षेत्र में हुई थी. जीपीएस लोकेशन के आधार पर मारगोमुंडा पुलिस कार की पीछा कर जामताड़ा थाना क्षेत्र के फुलजोरी पहुंचा. जहां जामताड़ा पुलिस के सहयोग से लूट की कार को जब्त कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रहा.

रिपोर्ट : उमेश कुमार, जामताड़ा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version