Quietest Places: दुनिया की 5 सबसे शांत जगहें, जहां आप अपने दिल की धड़कने की आवाज सुन सकते हैं

Quietest Places In The World: हम आपको इस आर्टिकल के जरिए दुनिया में मौजूद उन शांत जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप अपने दिल की आवाज सुन सकते हैं, आइए जानते हैं विस्तार से.

By Shweta Pandey | December 22, 2023 5:59 PM
an image

Quietest Places In The World: दुनिया में एक से बढ़कर एक जगहें हैं जो अपनी खूबसूरती और ऐतिहासिक इमारतों के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे शांत जगहों के बारे में जानते हैं जहां आप आसानी से लोगों की धड़कनें भी सुन सकते हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.

दुनिया के सबसे शांत जगहों की लिस्ट में पहले नंबर पर अमेरिका के मिनेसोटा में स्थित ओरफील्ड लैबोरेट्रीज (Orfield Laboratories) है. जी हां, यह जगह इतनी शांत है कि आप खुद अपनी धड़कनों की आवाज सुन सकते हैं. इसे दुनिया का सबसे शांत कमरा भी कहा जाता है. यहां जो भी लोग आते हैं वह 45 मिनट से ज्यादा नहीं टिक सकते हैं.

बात हो रही है दुनिया के सबसे शांत जगहों की तो इस सूची में कैलिफोर्निया के मोजावे रेगिस्तान भी है. यहां पर इतना सन्नाटा है कि आपको डर लगने लगेगा. यहां पर सैंड ड्यून्स (Kelso Dunes) हैं. जिसके कारण आवाज दूर तक नहीं जाती है.

दुनिया की सबसे शांत जगह इक्वाडोर में मौजूद जबालो नदी के जंगल है. यहां पर कई जीव ऐसे हैं जो विलुप्त होने के कगार पर आ गए हैं. इस जंगल के अंदर किसी भी तरह के ट्रांसपोर्ट रूट नहीं हैं, ना कोई रिहायशी इलाका है और ना ही कोई कमर्शियल इलाका है. इसलिए यह जगह सबसे शांत है.

दुनिया की सबसे शांत जगहों में से एक रूस में मौजूद क्रोनॉट्स्की नेचर रिजर्व है. जी हां आपने सही सुना, यहां हर साल मात्र 3 हजार यात्रियों को जाने की इजाजत दी जाती है. यह रिजर्व बना साउंड का है. यहां आप खुद अपनी दिल की धड़कनों की आवाज सुन सकते हैं.

आइसलैंड में मौजूद लैंडमाननलौगर दुनिया की सबसे शांत जगहों में से एक है. यह अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. इस जगह पर दूर-दूर तक कोई भी नजर नहीं आता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version