झारखंड की राजधानी रांची में 27 जनवरी (शुक्रवार) को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबले को लेकर धनबाद के लोगों में जबरदस्त उत्साह है. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) स्टेडियम में खेले जाने वाले महामुकाबले में शामिल होने के लिए धनबाद से भी बड़ी संख्या में खेल प्रेमी जा रहे हैं.
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आयोजित टी-20 मुकाबले के लिए धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) की ओर से 200 टिकटों की रिक्वारमेंट भेजी गयी थी. डीसीए को 200 मैच के टिकट उपलब्ध करा दिया गया. वही ऑनलाइन माध्यम से भी टिकटों की होने की बुकिंग होने का दावा डीसीए ने किया है.
डीसीए के विनय कुमार ने बताया कि संघ के पदाधिकारी, मेंबर्स सहित विभिन्न खेल संघों की ओर से टिकटों की मांग की गयी थी. उसी के आधार पर इस बार 200 टिकट की रिक्वारमेंट जेएससीए, रांची को भेजी गयी थी. 23 जनवरी को ही टिकट मिल गये थे.
Also Read: IND vs NZ T20: पहले टी20 मैच के लिए रांची पहुंची भारत-न्यूजीलैंड की टीमें, आज करेंगी अभ्यास, देखें VIDEO
300 से ज्यादा टिकटों की बुकिंग
डीसीए के विनय कुमार ने बताया कि जेएससीए द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 23 जनवरी तक ऑनलाइन माध्यम से 300 से ज्यादा टिकटों की बुकिंग धनबाद के खेल प्रेमियों द्वारा करायी गयी. इसके अलावा जेएससीए स्टेडियम में बनाए गए काउंटर पर पहुंचकर भी कई खेल प्रेमियों ने इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 क्रिकेट मुकाबला का टिकट खरीदा है. बताया कि 23 जनवरी को ही मैच के सारे टिकट बुक हो गये. वर्तमान में टिकटों की बिक्री बंद कर दी गयी है.
Also Read: IND vs NZ T20: रांची में भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला, जानिए कब-कहां और देख सकेंगे लाइव