बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में वाहनों से स्टंट करना भारी पड़ रहा है. यहां एक स्टंट करने वाले को 52 हजार रुपये जुर्माना चुकाना पड़ा है. जातिसूचक शब्द लिखने वालों पर भी पुलिस का ‘चाबुक’ चला है. ट्रैफिक पुलिस ने जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों की तलाश शुरू कर दी है.ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह का कहना है कि ऐसे वाहनों के खिलाफ दो हजार का चालान किया जा रहा है.ट्रैफिक पुलिस 100 से अधिक वाहनों का चालान कर चुकीं है.इसके साथ ही वाहनों पर किसी भी प्रकार से जातिसूचक शब्द, संप्रदाय, पद लिखे शब्दों, अन्य चित्र, या और कोई तत्व, जो प्रदर्शित करते हैं. ऐसे वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस लगातार अभियान चला रही है.
संबंधित खबर
और खबरें