Odisha News: बड़बिल नगरपालिका चेयरमैन के करीबी व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, मौके से खोखा बरामद

ओडिशा के बड़बिल शहर में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक बड़बिल नगरपालिका चेयरमैन का करीबी बताया जा रहा है. इस घटना की जांच में पुलिस जुट गयी है. वहीं, शहर में लगातार बढ़ रही घटनाओं से लोग डर-सहमे से हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2023 9:03 PM
an image

Odisha News: ओडिशा के क्योंझर जिला स्थित बड़बिल शहर में एक बार फिर अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. अपराधियों ने दिन-दहाड‍़े भोला उर्फ सुनील कुमार सिन्हा की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक भोला बड़बिल नगरपालिका के चेयरमैन लालटू महंतो के करीबी माने जाते थे. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से कारतूस का खोखा बरामद किया है. वहीं, जांच पड़ताल तेज कर दी है.

क्या है मामला

सोमवार की सुबह बड़बिल नगरपालिका अंतर्गत वार्ड संख्या छह निवासी भोला उर्फ सुनील कुमार सिन्हा (47 वर्ष) को उसके घर से महज 400 मीटर की दूरी पर अज्ञात अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दिया. बताया गया कि भोला सिन्हा सुबह साढ़े नौ बजे बाजार से दूध लेकर अपनी स्कूटी से घर लौट रहा था. इसी बीच वार्ड संख्या छह स्थित मोनी टॉवर के पास त्रिकोणीय मोड़ पर दो अज्ञात अपराधी भोला को रोककर बातचीत करते हैं और कुछ देर बातचीत के दौरान ही एक अपराधी द्वारा भोला के सिर में पीछे से गोली मारकर भाग निकला.

अपराधियों ने सिर में सटा कर मारी गोली

घटना के बाद भोला को वाहन से गिरे हुए देख स्थानीय लोगों ने तत्काल बड़बिल सीएचसी ले गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. भोला उर्फ सुनील सिन्हा के सिर के पिछले भाग में सटा कर गोली मारी गई. गोली भोला के बाएं आंख को चीरते हुए बाहर निकल गई. जिससे उसकी बांए आंख पर गहरे जख्म के निशान बन गए थे. चिकित्सक का कहना था कि सिर पर सटा कर गोली मारे जाने के कारण गोली आंख से होकर निकल गई.

Also Read: झारखंड : गिरिडीह में अवैध विस्फोटक से तालाब खोदने के आरोप में झाममो नेता अर्जुन रवानी समेत 2 गिरफ्तार

घटनास्थल पर गिरे खून और कारतूस के खोखा को किया जब्त

घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़बिल एसडीपीओ उपासना पाढ़ी, चंपुआ अतिरिक्त आरक्षी अधीक्षक आईपीएस अमृतपाल सिंह, बड़बिल थाना प्रभारी प्रमोदिनी साहू बड़बिल सीएचसी और घटनास्थल पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. घटना की खबर पाकर क्योंझर से चार सदस्यीय फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच सड़क पर गिरे खून और भोला पर चलाये गये कारतूस के खोखा को जब्त किया.

बड़बिल नगरपालिका के चेयरमैन के करीबी था भोला

गोलीबारी की घटना शहर में आग की तरह फैल गयी. सैकड़ों की संख्या में लोग बड़बिल सीएचसी पहुंचे. दोपहर बाद मृत भोला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद शव को उसके परिवार को सौंप दिया गया. मृत भोला दो बेटियों के पिता थे. उनकी बाजार में एक कॉस्मेटिक की दुकान थी. इसके अलावा राजनीति में सक्रिय रूप से जुड़े होने के कारण भोला सिन्हा लोगों के बीच एक चर्चित थे. भोला बड़बिल नगरपालिका के चेयरमैन लालटू महंतो के करीबी माने जाते थे. साथ ही बीजू जनता दल पार्टी के लिए भी काम करता था.

गोलीबारी की घटना की चर्चा तेज

इधर, इस घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल तेज कर दी है. इससे पहले बोलानी में एक दंपत्ति की गोली मारकर हत्या, ओएमडीसी कर्मी की हत्या और अब भोला की गोली मार कर हत्या की चर्चा शहर में तेजी से होने लगी है. वहीं, शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं.

Also Read: झारखंड : पलामू में रामस्वरूप हत्याकांड का खुलासा, अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर हुई थी हत्या

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version