कोडरमा के चंदवारा में सुई लगाते ही एक महिला की हुई मौत, परिवार वालों ने जमकर काटा बवाल

कोडरमा के चंदवारा में एक क्लिनिक में महिला चिकित्सक ने एक मरीज को गलत सुई लगा दिया. सुई लगाते ही महिला की तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया. महिला की मौत से गुस्साये लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए संचालक पर लापरवाही का आरापे लगाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2023 7:11 PM
an image

Jharkhand News: कोडरमा जिला अंतर्गत चंदवारा थाना के बगल में संचालित एक मेडिकल हॉल में गुरुवार को इलाज के लिए आयी एक महिला की सुई लगाने से मौत हो गई. मृतका की पहचान आरागारो निवासी रीना देवी (35 वर्ष) पति मनोज सिंह के रूप में हुई है. मौत की जानकारी मिलते ही महिला के परिवार वालों ने मेडिकल हॉल के बाहर जमकर हंगामा किया. परिवार वालों ने संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया.

सुई लगाने के बाद महिला की बिगड़ी हालत

परिजनों के अनुसार, महिला को खांसी-जुकाम और बुखार था, जिसके इलाज के लिए वह आयी थी. यहां इलाज के दौरान महिला को क्लीनिक संचालक कांति कुमारी द्वारा सुई दिया गया, जिसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. गंभीर स्थिति में संचालक ने वहां से इलाज के लिए दूसरे अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल

मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वाले इकट्ठा हुए और मेडिकल में पहुंचकर जमकर हंगामा किया. परिवार वालों ने संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं, ग्रामीणों का आरोप था कि मेडिकल हॉल की आड़ में क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है. इसकी संचालक के पास डॉक्टर की कोई डिग्री नहीं है. उसके द्वारा गलत इंजेक्शन लगाते ही महिला ने दम तोड दिया. घटना के बाद परिवार बिखर गया है. महिला के दो बच्चे हैं. बड़ा बेटा करीब 14 वर्ष का है, वहीं बेटी की उम्र करीब 12 वर्ष है. महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: झारखंड : सिमडेगा में राजस्व कर्मचारी के आवास में ईडी की छापेमारी, साढ़े 8 घंटे पूछताछ के बाद हिरासत में लिया

मौके पर पहुंची पुलिस

ग्रामीणों के हंगामा करने के बाद मौके पर एएसपी प्रवीण पुष्कर, माइका इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी नीतीश कुमार, डैम ओपी प्रभारी अमृता खलखो समेत पुलिस बल के जवान पहुंचे. देर शाम तक हंगामा जारी था. थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. इलाज में कोई लापरवाही है, तो उसके खिलाफ जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version