आमिर खान के बेटे जुनैद के बॉलीवुड डेब्यू पर लगा ब्रेक, फिल्‍म ‘इश्‍क’ के ऑडिशन में नहीं हुए सेलेक्ट

Aamir Khan son Junaid Khan not selected in audition : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) एक मलयालम फिल्म 'इश्क (Ishq)' के हिंदी रीमेक से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुनैद ने फिल्म के लिए ऑडिशन तो दिया, लेकिन सेलेक्ट नहीं हो पाए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2020 7:37 AM
an image

Aamir Khan son Junaid Khan not selected in audition : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) एक मलयालम फिल्म ‘इश्क (Ishq)’ के हिंदी रीमेक से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुनैद ने फिल्म के लिए ऑडिशन तो दिया, लेकिन सेलेक्ट नहीं हो पाए.

दरअसल, इस बारे में जानकारी देते हुए कहा एक सोर्स ने बताया कि, “यह सच नहीं है कि जुनैद मलयालम फिल्म, ‘इश्क’ के हिंदी रीमेक से डेब्यू करने वाले हैं. वास्तव में, उन्होंने इस किरदार के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन वह उन्हें मिला नहीं.” बता दें कि फिल्म ‘इश्क’ नीरज पांडे प्रोड्यूस करेंगे.

जुनैद इससे पहले टीवी शो मास्टरमाइंड्स का हिस्सा थे. इसके अलावा डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को भी असिस्ट किया था जब वे आमिर खान के साथ फिल्म पीके की शूटिंग कर रहे थे. जुनैद लगातार खुद से ही कास्टिंग डायरेक्टर्स से मुलाकात कर रहे हैं. साथ ही फिल्मों के लिए कई ऑडिशन्स भी दे रहे हैं लेकिन अभी तक वे किसी फिल्म का हिस्सा नहीं हो पाए हैं.

Also Read: ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के बीच आमिर खान को पसली में लगी चोट, इस वजह से नहीं रोकी शूटिंग

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान ने पूरी तरह से साफ कर दिया है कि वो किसी भी तरह से जुनैद की मदद नहीं करेंगे. एक्टर की बात करें तो वो अभी अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में व्यस्त है. हाल ही में कुछ एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान, आमिर खान को पसली में चोट लग गई थी. हालांकि उन्होंने दवाई लेकर शूटिंग जारी रखी थी क्योंकि एक्टर अपनी तरफ से शूटिंग शेड्यूल तय सीमा पर ही खत्म करना चाहते है.

आमिर खान की इस मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍म को 2020 की क्रिसमस पर रिलीज किया जाना था. लेकिन अब इस फिल्‍म को 2021 की क्रिसमस में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में करीना कपूर, विजय सेतुपति और मोना सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में आमिर खान एक फिर डिफ्रेंट लुक से दर्शकों के सामने आयेंगे.

Posted By: Divya Keshri

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version