Aarya Season 3 OTT Release Date: सुष्मिता सेन की आर्या 3 इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट-टाइम

सुष्मिता सेन स्टारर आर्या सीजन 3 'अंतिम वार' का टीजर आउट हो गया है. मेकर्स ने सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट की भी घोषणा कर दी है. आर्या अंतिम वार में बंदूकों की चमक के साथ आर्या को उसकी पूरी महिमा में देखने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि यह 9 फरवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

By Ashish Lata | January 24, 2024 10:41 AM
an image

सुष्मिता सेन ने थ्रिलर सीरीज ‘आर्या’ से बड़ी वापसी की और अपने दमदार अभिनय से दर्शकों और क्रिटिक्स को इम्प्रेस किया. तीसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

डिज्नी+हॉटस्टार ने ऑफिशियल तौर पर ‘आर्या सीजन 3 फाइनल पार्ट’ के ट्रेलर रिलीज किया. इसे 9 फरवरी 2024 को रिलीज किया जाएगा. टीजर बेहद शानदार लग रहा है और यह सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है. बाकी सभी लीड्स ने भी ऑन-स्क्रीन परफॉर्म करते हुए अच्छा काम किया है.

ट्रेलर की शुरुआत सुष्मिता सेन की ओर से खुद पर बंदूक रखने से होती है, जैसे वह हत्या करना चाहती हो. वीडियो में आखिरी एपिसोड की झलक मिलती है और बच्चे किस तरह उसे कोस रहे हैं.

वह अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी बाधाओं से लड़ती नजर आती है. वीडियो में दौलत का किरदार निभा रहे सिकंदर खेर भी नजर आ रहे हैं. वह उनकी रक्षा करते हुए और एहसास कराते हुए देखा जाता है कि वह कौन है. ट्रेलर एक्शन और ड्रामा से भरपूर है.

राम माधवानी ने एक बयान में कहा, “आर्या एक प्रोजेक्ट से कहीं अधिक है. यह एक जर्नी है, जो मेरे करियर में एक विशेष स्थान रखती है. इस सीरीज का निर्माण और सह-निर्देशन अविश्वसनीय रूप से फायदेमंद रहा है.”

उन्होंने आगे कहा, “इस भाग में, आर्या इस हद तक टूट गई है कि उसका पुनर्जन्म लगभग हो गया है, और मेरा मानना ​​​​है कि हर दर्शक को ये जर्नी देखकर सचमुच पसंद आएगी.”

‘आर्या सीजन 3’ में इला अरुण, सिकंदर खेर, इंद्रनील सेनगुप्ता, विकास कुमार, माया सराओ, गीतांजलि कुलकर्णी, श्वेता पसरीचा, वीरेन वजीरानी, ​​प्रत्यक्ष पंवार, आरुषि बजाज, भूपेन्द्र जादावत और विश्वजीत प्रधान भी हैं.

राम माधवानी द्वारा निर्मित, ‘आर्या सीजन 3 फाइनल पार्ट’ या ‘आर्या अंतिम वार’ 9 फरवरी, 2024 को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

सुष्मिता सेन ने कहा, ”यह सब तब शुरू हुआ जब आर्या के परिवार को टुकड़ों में तोड़ दिया गया. गड़बड़ियों और गलतियों के बावजूद, वह निडर शेरनी बन गई. आर्या सरीन के लिए नियति चाहे कुछ भी हो, इसके बावजूद वह अपना निडर हमला करती है. मैं राम माधवानी और डिज़्नी+हॉटस्टार की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे ऐसा सदाबहार किरदार दिया जो सभी को पसंद आया.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version