इंद्रजीत पासवान :
धनबाद के जोगता थाना क्षेत्र स्थित 11 नंबर में सोमवार देर रात बड़ी घटना घट गयी. दरअसल हुआ यूं कि इस जगह पर 200 मीटर के दायरे में गोफ हो गया. जिसमें हनुमान जी का मंदिर सहित एक ही परिवार के तीन लोग जमींदोज हो गये. हलांकि स्थानीय ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुऐ गोफ में समाये तीन लोगों को अपनी जान पर खेलकर बचाने मे कामयाब रहे. इसके बाद घायलों को आनन फानने में स्थानीय लोगों ने पहले निचितपुर नर्सिंग होम ले गये. जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुऐ धनबाद रेफर कर दिया है.
अब तक मिली सूचना के अनुसार तीनों की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है. वहीं, गोफ की घटना के बाद लोग दहशत में हैं. हादसे के बारे में बताया जाता है कि सोमवार की रात्रि जोगता 11 नंबर बस्ती के लोग अपने अपने घरों में सोये हुऐ थे. इस बीच लगभग 2:15 की मध्य रात्रि को एक जोरदार आवाज के साथ गोफ हो गया. गोफ होने से पैदा हुई जोरदार आवाज सुनकर आस-पास के सभी लोगों की नींद खुल गयी और सभी अपनी जान बचाने के लिए अपने अपने घरो से बाहर निकल पड़े.
इस दौरान पता चला कि गोफ के कारण श्याम भुईयां समेत उसके परिजन उसमें समा गये हैं. इसके बाद चीख पुकार की आवाज सुनकर लोग साहस का परिचय देते हुए वहां पहुंचे और रस्सी के सहारे सभी लोगों को बाहर निकाला गया. इस घटना में पिता-पुत्र का शरीर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इस घटना में कारू भुईयां, रामबहादुर भुईयां, घनपत भुईयां, रामप्रवेश भुईयां आदि का निजी आवास पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी माहौल बना हुआ है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे