आगराः ABVP से जुड़ी छात्रा के साथ मारपीट और छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.. देर रात पुलिस को खबर मिली कि बंसी बिचपुरी क्षेत्र में छिपा हुआ था. सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2023 10:33 AM
an image

आगराः जगदीशपूरा क्षेत्र में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एबीवीपी की छात्रा के साथ मारपीट करने वाले आरोपी बंसी चाहर को देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में आरोपी बंसी को एक गोली भी लगी है. जिसके बाद उसे जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के अनुसार 9 जुलाई की दोपहर एबीवीपी से जुड़ी छात्रा के साथ आरोपी बंसी चाहर ने जगदीशपूरा क्षेत्र में मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें आरोपी दबंग युवती को जमीन पर गिराकर लातों से पीटता हुआ नजर आ रहा है. इस घटना के बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने लोहा मंडी बोदला रोड को जाम कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे.

पुलिस को मिली थी आरोपी की सूचना

बुधवार को आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था. जिसमें डीसीपी ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था. डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया के एसीपी लोहा मंडी दीक्षा सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ सिटी एसओजी को भी लगाया गया. देर रात पुलिस को खबर मिली कि बंसी बिचपुरी क्षेत्र में छिपा हुआ था. वहां से शहर छोड़कर भागने की फिराक में था. सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया.

Also Read: आगरा में रेलवे अधिकारी की बेटी ने दर्ज कराई एफआईआर, पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना समेत गंभीर आरोप
मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली

पुलिस बंशी को पकड़ने के लिए चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान जब बंसी ने पुलिस को देखा तो भागने का प्रयास किया और पुलिस टीम के ऊपर गोली चलाने लगा. जिसके बाद पुलिस ने भी अपनी आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई और एक गोली बंसी के पैर में लग गई. जिससे भी मौके पर ही गिर पड़ा उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version