अलीगढ़: एएमयू में कार्यवाहक कुलपति ने किया ध्वजारोहण, बोले- अगले वाइस चांसलर के बारे में जल्द नई खबर मिलेगी

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आजादी का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति मोहम्मद गुलरेज ने सर सैय्यद हाल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर 77वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए दी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 15, 2023 5:12 PM
feature

Aligarh : देश में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. सिविल लाइन क्षेत्र अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आजादी का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति मोहम्मद गुलरेज ने सर सैय्यद हाल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर 77वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए दी.

राष्ट्रीय गान के साथ-साथ एएमयू तराना भी गाया गया. एएमयू के छात्रों और कर्मचारियों में एक अलग सा उत्साह देखने को मिला. लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां दी. इस दौरान बताया गया कि हमारे देश को आजाद करने के लिए हमारे महापुरूषों ने बड़ी कुर्बानियां दी हैं. यह आजादी ऐसे ही नहीं मिली है. हमें इस देश की आजादी को और अपने देश की आजादी में हुए शहीदों को नहीं भूलना चाहिए. आज हम उन्हें याद कर कर यह 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे है.

एएमयू के कार्यवाहक कुलपति ने कहा कि हम इसी तरह हर साल गर्व के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाते रहे. इस दौरान नए कुलपति नियुक्त किए जाने पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि एएमयू के अगले कुलपति के बारे में जल्द ही नई खबर मिलेगी. इस दौरान कार्यवाहक कुलपति मोहम्मद गुलरेज ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हमारे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है और हम दुआ करते हैं कि इसी तरीके से गणतंत्र दिवस भी मनाया जायेगा.

जिस तरीके से हमारे अलीगढ़ विश्वविद्यालय में भाईचारे की एकता देखने को मिलती है. यही हमारे देश की खूबसूरती है. हमने एएमयू में जी-20 के तहत पार्क में सभी तरीके के पौधे लगाए हैं और एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. जिससे कि आने वाले युवाओं को प्रेरणा मिल सके और जी-20 के तहत एक जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. उन्होंने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. कार्यवाहक कुलपति ने कहा कि हमें अपने देश के शहीदों को नहीं भूलना चाहिए और न देश की आजादी को, उसी को लेकर हमने लाइब्रेरी में एक गैलरी भी लगाई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version