साइना नेहवाल पर अश्लील कॉमेंट के बाद अब एक्टर सिद्धार्थ ने मांगी माफी, ओपेन लेटर में कह दी बड़ी बात
Saina Nehwal vs Actor Siddharth: बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को लेकर सिद्धार्थ ने द्विअर्थी ट्वीट किया था, जिसपर एक्शन की मांग हो रही थी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2022 10:47 AM
Saina Nehwal vs Actor Siddharth: बैडमिंटन में भारत का नाम रोशन करने वाली साइना नेहवाल पर भद्दा कमेंट करके साउथ के एक्टर सिद्धार्थ मुश्किलों में घिर गये हैं. भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीत चुकीं साइना नेहवाल को लेकर सिद्धार्थ ने द्विअर्थी ट्वीट किया था. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया और राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले एक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं इस मामले को बढ़ता देख एक्टर ने भारतीय बैडमिंटन स्टार से मांफी मांग ली है और कहा खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि आप हमेशा मेरे लिए चैंपियन रहोगी.
एक्टर सिद्धार्थ ने साइना से माफी मांगते हुए ट्वीट किया. अपने ट्वीट में उन्होंने एक लिखा ति “डियर साइना, मैं आपसे अपने बेहूदे जोक के लिए माफी मांगना चाहता हूं, जो मैंने हाल ही में आपके एक ट्वीट को लेकर किया था. मैं आपसे कई चीजों पर असहमत हो सकता हूं लेकिन आपके ट्वीट को लेकर मुझे जो दुख या गुस्सा आया, उसपर मेरे द्वारा उपयोग किए गए गलत शब्दों को सही नहीं ठहरा सकता.” साइना नेहवाल ने मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि वह सिद्धार्थ को एक अभिनेता के तौर पर पसंद करती थीं, लेकिन उन्होंने जो टिप्पणी की वह ‘अच्छी नहीं’ है.
बता दें कि साइना नेहवाल ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ट्वीट किया था. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब में सुरक्षा हुई चूक पर चिंता व्यक्त की थी. साइना नेहवाल ने पीएम के ट्वीट कर कहा था कि – अगर खुदके प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर ही सवाल खड़े हो, तो वह देश अपने आप को सुरक्षित नहीं कह सकता. पंजाब में जो हुआ, मैं उसकी कड़े शब्दों में निंदा करती हूं. साइना के इस ट्वीट पर एक्टर सिद्धार्थ ने कमेंट किया था. उन्होंने बैडमिंटन स्टार पर द्विअर्थी बात कही थी. सिद्धार्थ के ट्वीट पर काफी बलाव मचा और लोगों ने साइना का जमकर समर्थन किया. मामले को तूल पकड़ता देख अब एक्टर ने मांफी मांग ली है.