Share Market: अदाणी ग्रुप के शेयर चमके, Adani Enterprises निफ्टी पर बना टॉप गेनर, देखें ताजा अपडेट

Share Market: ग्लोबल मजबूत संकेतों के बीच आज भारतीय बाजार में आज तेजी बरकरार रही. एनर्जी, तेल और गैस शेयरों में खरीदारी का दौर रहा. जबकि, Power Grid, Tata Consumer, HDFC Life, SBI Life और Adani Enterprises निफ्टी का टॉप गेनर रहे.

By Madhuresh Narayan | October 17, 2023 2:42 PM
an image

Adani Enterprises के शेयर दोपहर दो बजे तक 0.38 प्रतिशत यानी 9.30 रुपये की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. कंपनी के शेयर आज 2459.95 पर ओपन हुआ था. जबकि पिछले 52 सप्ताह में शेयर के भाव अधिकतम 4190 पर गया है. वहीं, 52 सप्ताह का न्यूनतम 1017.45 रुपये रहा है.

Adani Energy Solution Ltd के शेयर में भी आज तेजी देखने को मिली. आज कंपनी के शेयर 778 रुपये पर ओपन हुए. जबकि दोपहर दो बजे तक 0.58 प्रतिशत यानी 4.50 रुपये की तेजी के साथ 779.25 पर कारोबार कर रहा था.

Adani Total Gas के स्टॉक में आज फिर से तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर 597.95 रुपये पर खुला था. जो कारोबार के समय 602 रुपये के स्तर तक पहुंच गया. अदाणी टोटल गैस दोपहर दो बजे 596.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

Adani Green Energy Ltd के स्टॉक में एक प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर 9.56 रुपये ऊपर चढ़कर 948.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. दिन में कारोबार के दौरान शेयर 958.45 के स्तर को छू गया था.

Adani Power Ltd के स्टॉक में करीब ढ़ाई प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. कारोबार के दौरान आज कंपनी के शेयर 344.40 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. जबकि, दोपहर दो बजे 337.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

Adani Ports & SEXL के शेयर में उठा पटक का दौर जारी है. कंपनी के शेयर आज 812 रुपये पर खुले थे. हालांकि, दोपहर दो बजे तक 0.037 प्रतिशत यानी 0.30 पैसे की मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. कारोबार के दौरान ये 814 रुपये के स्तर को भी छू गया था.

Adani Wilmar Ltd के शेयरों में आज मामूली तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर दोपहर दो बजे 90 पैसे की बढ़त के साथ 342.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी के शेयर पिछले 52 हफ्तों में 730 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version