कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा आस्था का सैलाब, बांके बिहारी के दर पर पहुंचे आदित्य ठाकरे, प्रियंका चतुर्वेदी

मथुरा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. वृंदावन, बरसाना, गोवर्धन में सभी जगह श्रद्धालु काफी संख्या में दिखाई पड़े. उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे भी बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2023 8:11 PM
an image

मथुरा : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मथुरा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. जिसकी वजह से वृंदावन, बरसाना, गोवर्धन में सभी जगह श्रद्धालु काफी संख्या में दिखाई पड़े. इस दौरान वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर की तरफ जाने वाले रास्तों पर श्रद्धालुओं की वजह से रास्ते पूरी तरह से चौक हो गए. देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बांके बिहारी व अन्य मंदिरों के दर्शन करने के लिए पहुंचे. साथ ही कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे गुट की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए पहुंचे. कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार के दिन बांके बिहारी मंदिर में एक बार फिर से भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. आराध्य की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर की तरफ उमड़ने लगे. इस दौरान मंदिर के आसपास मौजूद गलियों में श्रद्धालुओं के चलते रस्ता चौक हो गया. काफी देर तक लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाए. वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के पास की सभी गलियां पूरी तरह से भक्तों की भीड़ से जाम हो चुकी थी.

बांके बिहारी मंदिर के अलावा वृंदावन के निधिवन, राधा रमन, रंगनाथ, प्रेम मंदिर और यमुना के विश्राम घाट पर भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. काफी देर तक श्रद्धालुओं को मंदिरों में दर्शन के लिए संघर्ष करनी पड़ी. देश विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं के साथ-साथ सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए पहुंचे. आदित्य ठाकरे ने मथुरा के श्याम घाट पर स्थित श्याम जी महाराज के मंदिर का सौंदर्यीकरण का काम पूरा होने के बाद उसका उद्घाटन किया. शिवसेना की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी द्वारा मंदिर का सौंदरीकरण कराया गया है. जिसका इतिहास काफी वर्ष पुराना है.

वृंदावन में मंदिर का उद्घाटन करने के बाद आदित्य ठाकरे यमुना घाट पर पूजा करने पहुंचे. और इसके बाद उन्होंने श्याम मंदिर में छप्पन भोग अर्पित किया. इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी मौजूद रही. यमुना पूजन के बाद आदित्य ठाकरे और प्रियंका चतुर्वेदी द्वारकाधीश मंदिर और श्री कृष्ण जन्म स्थान पर भी जाएंगे. और यहां विधि विधान से पूजा अर्चना करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version