मथुरा : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मथुरा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. जिसकी वजह से वृंदावन, बरसाना, गोवर्धन में सभी जगह श्रद्धालु काफी संख्या में दिखाई पड़े. इस दौरान वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर की तरफ जाने वाले रास्तों पर श्रद्धालुओं की वजह से रास्ते पूरी तरह से चौक हो गए. देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बांके बिहारी व अन्य मंदिरों के दर्शन करने के लिए पहुंचे. साथ ही कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे गुट की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए पहुंचे. कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार के दिन बांके बिहारी मंदिर में एक बार फिर से भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. आराध्य की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर की तरफ उमड़ने लगे. इस दौरान मंदिर के आसपास मौजूद गलियों में श्रद्धालुओं के चलते रस्ता चौक हो गया. काफी देर तक लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाए. वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के पास की सभी गलियां पूरी तरह से भक्तों की भीड़ से जाम हो चुकी थी.
संबंधित खबर
और खबरें