Mangal Gochar 2024 Makar Rashi : मंगल ग्रह फिलहाल मकर राशि में विराजमान है. मंगल ग्रह के मकर राशि में आने के बाद रूचक राजयोग का निर्माण हुआ है, जिसे पंचमहापुरुष योग में से एक माना जाता है. क्योंकि मंगल ग्रह मकर राशि में उच्च के है. मकर राशि में मंगल ग्रह और सूर्य की युति बनी है, जिससे आदित्य मंगल राजयोग का भी निर्माण हुआ है. ऐसा शुभ संयोग 10 साल बाद बना हुआ है, जब सूर्य और मंगल ग्रह एक साथ मकर राशि में विराजमान है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य-मंगल की युति कुंडली में होने पर जातक अत्यधिक ऊर्जावान और महत्वकांक्षी बनता है. सूर्य स्वयं एक बहुत शक्तिशाली ग्रह है और मंगल भी एक अत्यधिक ऊर्जावान ग्रह है. इसलिए कुंडली में इन दोनों ग्रहों की युति से व्यक्ति के जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है. मेष राशि, कर्क राशि, तुला राशि, वृश्चिक राशि, मकर राशि के जातक को आदित्य मंगल राजयोग का शुभ लाभ मिलेगा, इन राशि वालों का भाग्योदय होगा.
संबंधित खबर
और खबरें