बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले नैनीताल हाइवे पर शनिवार देर रात एक कार टायर फटने से आग का गोला बन गई. कार में सवार एक बच्चे समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. मगर, इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार के साथ ही गांव में हर कोई गमजदा है. उनके आंखों में आंसू थे. मृतकों के परिजन आंखों में आंसू लेकर कार की राख में अपनों को तलाश रहे थे. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद परिजन शव गांव ले गए. मगर, इनमें से 5 के शव की शिनाख्त नहीं हुई है. जिसके चलते मृतकों के शव की शिनाख्त डीएनए जांच से होगी. इसके साथ ही डीएम रविंद्र कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है. इसमें पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग और परिवहन विभाग के एक- एक अधिकारी को नामित किया गया है. पुलिस विभाग की तरफ से जांच कमेटी में यातायात निरीक्षक मनीष शर्मा, लोक निर्माण विभाग की तरफ से प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता सीताराम और परिवहन विभाग की तरफ से सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मानवेंद्र प्रताप सिंह को नामित किया गया है. यह कमेटी 8 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपेगी. इसके साथ ही मृतक परिजनों को पात्रता के आधार पर किसान दुर्घटना बीमा एवं अन्य पारिवारिक लाभ योजना देने के निर्देश एसडीएम बहेड़ी को दिए हैं. हालांकि, सपाइयों ने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की. उनका कहना है कि प्रशासन को मुआवजे की घोषणा करनी चाहिए थी. मगर, इस मामले में सीएम से मुलाकात की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें