‘हेरा फेरी 3’ के बाद अब अक्षय कुमार ने छोड़ी ‘गोरखा’, सामने आई ये बड़ी वजह

रिपोर्ट के अनुसार,“युद्ध के दौरान मेजर जनरल कार्डोज़ो से जुड़ी यूनिट के कुछ दिग्गजों ने घटनाओं के संस्करण पर कुछ जरूरी सवाल उठाते हुए संपर्क किया था. अक्षय के मन में सशस्त्र बलों के लिए अत्यंत सम्मान है.

By Budhmani Minj | January 5, 2023 11:57 AM
feature

अक्षय कुमार ने अक्टूबर 2021 में अपनी अगली फिल्म ‘गोरखा’ की अनाउंसमेंट की थी. वो भारतीय सेना (5 वीं गोरखा राइफल्स) के गोरखा रेजिमेंट के एक महान अधिकारी मेजर जनरल इयान कार्डोज़ो के जिंदगी पर आधारित एक बायोपिक है. हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता ने अब आनंद एल राय के प्रोजेक्ट को छोड़ने का फैसला किया है. वो हाल ही में हेरा फेरी 3 को छोड़ने को लेकर चर्चा में थे. अब उन्होंने इस फिल्म से भी खुद को अलग कर लिया है.

अक्षय के मन में सशस्त्र बलों के लिए अत्यंत सम्मान है

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार,“युद्ध के दौरान मेजर जनरल कार्डोज़ो से जुड़ी यूनिट के कुछ दिग्गजों ने घटनाओं के संस्करण पर कुछ जरूरी सवाल उठाते हुए संपर्क किया था. अक्षय के मन में सशस्त्र बलों के लिए अत्यंत सम्मान है और वह ऐसी कहानी से जुड़ना नहीं चाहते हैं, जिसमें संदेह की छाया हो.” हालांकि अभी तक अक्षय कुमार के फिल्म से बाहर होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं हैं अक्षय कुमार

दिलचस्प बात यह है कि रक्षाबंधन के अक्षय कुमार ने भी घोषणा की थी कि वह हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं होंगे. इससे पहले एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने खुलासा किया कि उन्होंने अब फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं बनने का फैसला किया क्योंकि वह स्क्रिप्ट से खुश नहीं थे.

Also Read: सोनम कपूर ने इतने करोड़ में बेचा अपना आलीशान बंगला, जानें एक्ट्रेस की नेटवर्थ
मैं स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं था

हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2022 में कहा था कि,“मुझे भी दुख होता है कि इतने सालों में फिल्म (हेरा फेरी) का भाग 3 नहीं बनाया गया है. मुझे फिल्म ऑफर की गई थी लेकिन मैं स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं था. मुझे वही करना है जो लोग देखना चाहते हैं. इसीलिए मैं पीछे हट गया. मैंने एक कदम पीछे लिया. यह मेरे जीवन और मेरे लिए यात्रा का एक हिस्सा है. मुझे इस बात का भी बहुत दुख है कि मैं ऐसा नहीं कर सकता. लेकिन मैं खुश नहीं हूं कि रचनात्मक चीजें कैसे आकार लेती हैं.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version