कानपुर से खजुराहो के लिए जल्द शुरू होगी विमान सेवा, 16 जून से मिलेगी दिल्ली के लिए फ्लाइट

कानपुर से जल्द ही दिल्ली-ग्वालियर-खजुराहो के लिए फ्लाइट कनेक्टिविटी मिलेगी. हवाई सेवा शेड्यूल के शीतकालीन सत्र (31 अक्तूबर से 31 मार्च) में कानपुर से ग्वालियर, दिल्ली के साथ ही खजुराहो को भी शहर के हवाई सेवा से जोड़ने का प्रस्ताव है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2023 7:25 PM
an image

कानपुर : एयरपोर्ट की नई टर्मिनल के उद्धघाटन के बाद से अलग-अलग शहरों के लिए फ्लाइट की सेवा शुरू हो रही है. कानपुर से जल्द ही दिल्ली-ग्वालियर-खजुराहो के लिए फ्लाइट कनेक्टिविटी मिलेगी. हवाई सेवा शेड्यूल के शीतकालीन सत्र (31 अक्तूबर से 31 मार्च) में कानपुर से ग्वालियर, दिल्ली के साथ ही खजुराहो को भी शहर के हवाई सेवा से जोड़ने का प्रस्ताव है. वहीं कानपुर से नई दिल्ली के लिए 220 सीटर फ्लाइट 16 जून से शुरू होने जा रही है. फ़िलहाल अभी कानपुर से बेंगलुरु और मुंबई के लिए इंडिगो की फ्लाइट नियमित उड़ान भर रही है.

दो विमान कंपनियों ने दिया प्रस्ताव

कानपुर-ग्वालियर-खजुराहो, दिल्ली-कानपुर- गोरखपुर व दिल्ली-कानपुर-वाराणसी हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दो विमान कंपनियों ने दिया है. एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि घरेलू उड़ान योजना के तहत ग्वालियर और खजुराहो पर लगभग सहमति बन चुकी है. दिल्ली-कानपुर-गोरखपुर फ्लाइट पहले स्पाइस जेट की चलती थी पर पिछले साल इसे बंद कर दिया गया है.

दिल्ली की उड़ान कानपुर से 16 को

कानपुर से दिल्ली के लिए 16 जून से प्रस्तावित नई हवाई सेवा को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी के लोगों ने स्थलीय अवलोकन किया है. पार्किंग से लेकर प्रस्थान कक्ष को यात्री लोड के हिसाब से अनुकूल माना है. नए एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग की क्षमता 300 की है. 16 जून से कानपुर से दिल्ली के लिए सुबह और शाम दो बार फ्लाइट मिलेंगी.

वहीं, कानपुर से दिल्ली के लिए 16 जून से शुरू होने वाली फ्लाइट के साथ ही एक और ई-बस एयरपोर्ट से आईआईटी तक चलेगी. इस बस का किराया भी न्यूनतम और अधिकतम 150 रुपये होगा. फिलहाल अभी नए टर्मिनल से एक ही ई-बस चलाई जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version