Jaya Bachchan ने जब सरेआम Aishwarya Rai के बारे में कही थी ये बात, इमोशनल हो गईं थी एक्ट्रेस, VIDEO
Aishwarya Rai Bachchan emotional video viral : ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपनी मैरिड लाईफ इंज्वॉय कर रही हैं. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) संग उनकी स्पेशल बॉन्डिंग किसी से छुपी नहीं है. बेटी आराध्या के साथ भी उनका लगाव अक्सर तसवीरों के जरिये सबके सामने आ ही जाता है.
By Budhmani Minj | April 28, 2020 2:32 PM
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपनी मैरिड लाईफ इंज्वॉय कर रही हैं. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) संग उनकी स्पेशल बॉन्डिंग किसी से छुपी नहीं है. बेटी आराध्या के साथ भी उनका लगाव अक्सर तसवीरों के जरिये सबके सामने आ ही जाता है. ऐश्वर्या की अपने सास-सुसर यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ भी एक खास बान्डिंग शेयर करती हैं. अब सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जया बच्चन की बातें सुनकर ऐश्वर्या बेहद भावुक हो गई हैं.
इस थ्रोबैक वीडियो में जया बच्चन, ऐश्वर्या का बच्चन परिवार में स्वागत कर रही हैं. वीडियो में ऐश्वर्या अभिषेक बच्चन के साथ बैठी हुई हैं. यह वीडियो साल 2007 का है. जया कह रही हैं- मैं आज एक शानदार और खूबसूरत लड़की की सास बनने जा रही हूं. वो लड़की जिसका विश्वभर में एक गौरव है, मान-सम्मान है और जिसकी बेहद खूबसूरत मुस्कान है. आपका परिवार में स्वागत है. मैं आपसे प्यार करती हूं.
सास जया बच्चन की इन बातों को सुनकर ऐश्वर्या काफी भावुक हो जाती हैं और मुस्कुराते हुए आंसू पोंछने लगती हैं. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब जया ने बहू ऐश्वर्या की तारीफ की है.
एक बार वह निर्देशक करण जौहर के चर्चित चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने कहा था कि ऐश्वर्या काफी प्यारी हैं और वह उन्हें बेहद पसंद करती हैं. करण ने जया से पूछा था कि आपको क्या लगता है कि ऐश्वर्या बच्चन परिवार के लिए सही च्वाइस है? इसपर जया ने कहा था कि- हां बिल्कुल है. मेरे हिसाब से यह अद्भुत है कि ऐश्वर्या अपनेआप में एक बड़ी शख्सियत हैं. दूसरी खूबसूरत बात है कि वह हमारी फैमिली में पूरी तरह से ढल गई है.
बता दें कि, जया बच्चन और ऐश्वर्या को लेकर अक्सर अनबन की खबरें आती रहती हैं. हालांकि यह सारी खबरें मात्र अफवाह साबित हुई है. कई मौकों पर दोनों की बॉन्डिंग ने लोगों का ध्यान खींचा है. बच्चन परिवार बॉलीवुड का खुशहाल और मिलनसार परिवारों में से एक है. वहीं आराध्या के आने के बाद इस परिवार की खुशी दोगुनी हो गई है. जया पोती आराध्या के साथ एक खास रिश्ता तो साझा करती हैं. वहीं दादा-पोती की भी खूब जमती है. अमिताभ बच्चन अक्सर अपने ब्लॉग और ट्वीट में आराध्या का जिक्र करते हैं.