अजय देवगन ने यूजर के अजीब सवाल का दिया मजेदार जवाब, ‘भोला’ एक्टर बोले- ट्रक रोककर कपड़े बदलने का…

सेशन के दौरान एक ट्विटर यूजर ने अजय देवगन से पूछा, "सर आपने एक ही ड्रेस में पूरी शूटिंग कर डाली. कैसे? " अजय देवगन ने बेहद ही मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, ट्रक रुका के चेंज करने का समय नहीं था. एक यूजर ने लिखा, सर रेनकोट जैसी फिल्में क्यों नहीं करते.

By Budhmani Minj | April 7, 2023 8:31 AM
an image

अजय देवगन की भोला हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. अजय देवगन ने खुद ही इस फिल्म का निर्देशन किया है और यह 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में तब्बू और दीपक डोबरियाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी. बुधवार को ट्विटर पर अजय देवगन ने #AskBholaa सेशन आयोजित की. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता ने अपने मजाकिया अंदाज में अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स के सवालों के जवाब दिए.

सेशन के दौरान एक ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा, “सर आपने एक ही ड्रेस में पूरी शूटिंग कर डाली. कैसे? ” अजय देवगन ने बेहद ही मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, ट्रक रुका के चेंज करने का समय नहीं था. एक यूजर ने लिखा, सर रेनकोट जैसी फिल्में क्यों नहीं करते. इसके जवाब में एक्टर ने लिखा, बारिश के मौसम को टाइम है अभी.

एक यूजर ने पूछा कि, सर रोहित शेट्टी की एक्शन पैक्ड सिंघम सीरीज में हम आपको कब देखेंगे. सर आप शानदार एक्टर और डायरेक्टर हैं. इसके जवाब में अजय देवगन ने लिखा, पहले मैदान में उतर जायें, फिर सिंघम में भी दिख जायेंगे. एक यूजर ने लिखा, कोई सवाल नहीं बस बोलना था कि भोला देखकर मजा आ गया एकदम. इसके जवाब में एक्टर ने लिखा, ये पढ़कर मुझे मजा आ गया.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर छह दिनों के कलेक्शन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “महावीर जयंती की छुट्टी के कारण भोला को मामूली लाभ हुआ है. छुट्टी के कारक के कारण दिन 5 [सोमवार] की तुलना में बहुत अधिक होना चाहिए था… गुरुवार 11.20 करोड़, शुक्रवार 7.40 करोड़, शनिवार 12.20 करोड़, रविवार 13.48 करोड़, सोमवार 4.50 करोड़, मंगलवार को 4.80 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह कुल मिलाकर भोला की कमाई 53.58 करोड़ है.

एक्शन-थ्रिलर अजय देवगन की चौथी निर्देशित फिल्म है. सुपरस्टार ने अपने निर्देशन की शुरुआत 2008 की रोमांटिक ड्रामा यू मी और हम से की, जिसमें उन्होंने अपनी अभिनेत्री पत्नी काजोल के साथ अभिनय किया था. फिर वह आठ साल बाद अपने अगले निर्देशन उद्यम शिवाय के साथ लौटे, जो 2016 में एक एक्शन-थ्रिलर थी. उन्होंने फिर से छह साल का अंतराल लिया और 2022 में रनवे 34 का निर्देशन किय. अब वो भोला के साथ लौट आये हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version