गोरखपुर के क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में शुक्रवार से ब्रह्मलीन महंत अवेधनाथ स्मृति पंचम अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइसमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हो रही है. इस प्रतियोगिता में देश के 12 नामी टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें गत विजेता आर्मी रेड भी शामिल है. खेल विभाग के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे. आज शुक्रवार को इस प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल मंत्री गिरीश यादव करेंगे. अपराह्न 12.30 बजे इसका उद्घाटन क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में होगा. इस कार्यक्रम का समापन 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होगा. 4 दिसंबर को समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों विजेता उपविजेता वह तृतीय स्थान पर रहने वाले दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पूरी स्क्रीन करेंगे यह जानकारी प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि विजेता टीम को 2 लाख उपविजेता टीम को 1 लाख वह तृतीय स्थान पर रहने वाली दोनों टीमों को 50-50 हजार का पुरस्कार मिलेगा. प्रतियोगिता में आनंद तमिल थलाइवा, देवेंद्र गुजरात टाइगर, नितिन पंवार जयपुर पिंक पैंथर, राकेश घोड़ा बेंगलुरु बुल्स, अमन यूपी योद्धा, अमित नरवाल बंगाल वॉरियर्स, मोहित बालियान यू मुंबा, राकेश पुनेरी पलटन, आशीष नगर यूपी योद्धा, रूपेश तोमर तेलुगु टाइटन, सुशील कुमार पटना पाइरेट्स समेत कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को कबड्डी प्रेमी करीब से देखेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें