अभिनेता अक्षय कुमार इस समय अपनी आनेवाली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म में उनके साथ कृति सैनन, जैकलीन फर्नांडीज और अरशद वारसी मुख्य भूमिका में हैं. अब सुपरस्टार ने अनुपम खेर और उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए प्रशंसा पत्र लिखा है. फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है और यह शुक्रवार को प्रभास की ‘राधे श्याम’ के साथ रिलीज हुई थी.
अक्षय कुमार ने तारीफ में कही ये बात
अक्षय ने अपने ट्वीट में कहा कि उन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है, लेकिन वह जल्द ही इसे देखने की उम्मीद कर रहे हैं. ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने दर्शकों को खूब पसंद किया है और इसलिए यह बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाल मचा रही है. उन्होंने लिखा, “#TheKashmirFiles @AnupamPKher में आपके प्रदर्शन के बारे में बिल्कुल अविश्वसनीय बातें सुनकर दर्शकों को बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में वापस देखना अद्भुत है. जल्द ही फिल्म देखने की उम्मीद है. जय अम्बे.”
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई
बता दें कि, ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर 3.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली. दूसरे दिन यह बढ़कर 8.25 करोड़ हो गई. सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग लगभग भरी हुई है क्योंकि सकारात्मक बात फिल्म को सिनेमा प्रेमियों को आकर्षित करने में मदद कर रही है. रविवार दोपहर फिल्म को गुजरात में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया. फिल्म में अनुपम खेर के अलावा दर्शन कुमार भी अहम भूमिका में हैं.
Also Read: शबाना आजमी ने जावेद अख्तर संग शेयर की ये खास तसवीर, कैप्शन में लिखा- एकदूजे के लिए बनें…
पीएम मोदी से मिले विवेक अग्निहोत्री
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अभिषेक अग्रवाल और विवेक अग्निहोत्री ने मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ फिल्म की एक्ट्रेस पल्लवी जोशी भी थी. अभिषेक ने अपने ट्विटर पर कुछ तसवीरें भी शेयर की. अभिषेक अग्रवाल ने कैप्शन में लिखा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी जी से मिलने का सौभाग्य मिला. कश्मीर फाइल्स पर उनकी तारीफ ने इस मुलाकात को और भी स्पेशल बना दिया है. हम कभी भी एक फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए इतने गर्वित नहीं हुए हैं. धन्यवाद मोदी जी.’ बता दें कि इस फिल्म को को IMDb पर 10/10 रेटिंग मिली है.