Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding: इसी महीने होगी रणबीर आलिया की शादी! एक्टर ने खुद चुना है वेडिंग लोकेशन

Alia Bhatt Ranbir Kapoor wedding: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आखिरकार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2022 10:45 PM
an image

Alia Bhatt Ranbir Kapoor wedding: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आखिरकार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. पहले खबरें आई थीं शादी परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में होगी और ये एक प्राइवेट सेरेमनी होगी. बताया जा रहा है कि दोनों की इसी महीने शादी होने वाली है और यह आरके हाउस में होगा.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस दिन से उन्होंने शादी करने का फैसला किया, उसी दिन से दोनों की शादी की लोकेशन तय हो गई है. लोकेशन कोई और नहीं बल्कि कपूर का पुश्तैनी घर आरके हाउस है. कहा जाता है कि रणबीर कपूर ने पर्सनली रूप से इस जगह चुना है. रणबीर कपूर अपनी दादी कृष्णा राज कपूर के काफी करीब थे. 20 जनवरी 1980 को उनके पेरेंट्स ऋषि और नीतू कपूर ने आरके हाउस में शादी की थी. ऐसे में रणबीर भी अपनी गर्लफ्रेंड से चेंबूर स्थित निवास पर शादी करना चाहते हैं. इस शादी में 450 मेहमानों के शामिल होने की चर्चा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में शामिल होने वाले कपल के करीबी लोगों से कहा गया है कि वे अप्रैल के दूसरे सप्ताह से अपना शेड्यूल क्लियर रखें. कपूर परिवार अप्रैल में शादी करना चाहता था, लेकिन भट्ट जल्द से जल्द इसे चाहते हैं क्योंकि आलिया भट्ट के नाना नरेंद्र नाथ राजदान स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से पीड़ित हैं.

एक पैपराजी ने हाल ही में जब रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने उनसे पूछा था, “मैडम जी, बहू कब आ रही है घर?” जब वह कैमरामैन के साथ चल रही थी और वो उनके शॉट्स लेने की कोशिश कर रहे थे. नीतू को पहले तो समझ में नहीं आया कि वह क्या कह रहे हैं, लेकिन फिर वह थोड़ा मुस्कुराई और आसमान की ओर देखते हुए मानो कह रही हो, “मैं इसे भगवान पर छोड़ती हूं” या “भगवान जानता है.”

Also Read: Kaun Banega Crorepati 14: इस दिन से शुरू होंगे केबीसी 14 के रजिस्ट्रेशन, अमिताभ बच्चन ने दी अहम जानकारी

बता दें कि, अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में आलिया और रणबीर पहली बार एक साथ नजर आएंगे. यह उनकी पहली सहयोग फिल्म होगी. आलिया की लिस्ट में जी ले जरा, डार्लिंग्स और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी हैं. वहीं शमशेरा, एनिमल, और श्रद्धा कपूर के साथ एक और फिल्म रणबीर की आने वाले प्रोजेक्ट्स में से हैं. जग जुग जीयो के साथ नीतू कपूर जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version