आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, कपूर खानदान काफू फूडी है और ये बात किसी से छिपी नहीं. शादी में 50 से ज्यादा काउंटर्स होने वाले है, जिसमें इटैलियन, मेक्सिकन, पंजाबी और अफगानी खाने के स्टॉल्स होंगे.
नीतू कपूर ने अपने बेटे की शादी में दिल्ली और लखनऊ से स्पेशल शेफ को इनवाइट किया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली चाट का अलग से बड़ा काउंटर होगा. लखनऊ के शेफ होंगे जिन्हें कबाब से लेकर बिरयानी तक नॉन-वेजिटेरियन क्यूजीन्स में विशेषज्ञता हासिल है. वहीं, सूत्र के मुताबिक, आलिया भट्ट वेजिटेरियन हैं और उनकी पसंद और मेहमानों को ध्यान में रखते हुए वेजिटेरियन खाने के कुल 25 अलग-अलग काउंटर होंगे.
Also Read: Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding: कब है रणबीर-आलिया की शादी? नीतू कपूर बोली-जल्दी हो जाए क्योंकि…
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 17 अप्रैल को ग्रैंड रिसेप्शन करने वाले हैं, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ, रानी मुखर्जी जैसे स्टार्स शामिल होने वाले हैं. ये रिसेप्शन मुंबई के ताजमहल पैलेस में है और ये रात 9 बजे से शुरू होगी. वहीं, शादी में शाहरुख खान, आमिर खान के शानिल होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं.
हाल ही में नीतू कपूर ने कहा था कि, ‘रणबीर का दिल साफ और बेदाग हैं. वह हर चीज को पॉजिटिव नजरिए से देखता है. वह किसी के प्रति ईर्ष्या या द्वेष भाव नहीं रखता. मुझे आलिया में भी यही क्वालिटी दिखती है. उसे किसी से ईर्ष्या नहीं होती. वे एक दूसरे के लिए बने हैं और एक दूसरे को कॉम्प्लिमेंट करते है.’