आलिया की अनसीन फोटोज वायरल
आलिया भट्ट की लंदन से एक फोटो वायरल हो रही है. फोटो में आलिया को आरामदायक काले रंग के कपड़े में देखा जा सकता है. एक्ट्रेस इस दौरान नो मेकअप लुक में दिखाई दे रही है. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी की ग्लो साफ तौर पर देखी जा रही है. आलिया की अन्य फोटोज शाहीन के साथ भी देखी जा सकती है. इन तसवीरों में रीमा को उनके बेटे अरमान जैन, उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा, भतीजी नताशा नंदा को एक टेबल पर बैठे देखा जा सकता है.
Also Read: Mom To Be आलिया भट्ट ने रणवीर सिंह संग दिए स्टाइलिश पोज, फंकी सनग्लासेस में दिखाया स्वैग
रणबीर संग आलिया ने दिया था पोज
आपको बता दें कि बॉलीवुड के कई सेलेब्स इन-दिनों लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. इसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर, सैफ अली खान, सारा अली खान, तैमूर, जेह, गौरी खान जैसे स्टार्स का नाम शामिल है. बीते दिनों आलिया भट्ट को रणवीर सिंह के साथ पोज देते हुए स्पॉट किया गया था. दोनों को फंकी सनग्लासेस में स्वैग वाला पोज देते देखा गया. करण ने तस्वीर को कैप्शन दिया, “मैंने रॉकी और रानी को पाया!”. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और हार्ट ऑफ स्टोन से पहले, आलिया भट्ट ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगी. ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में आने वाली है. यह उनके पति रणबीर कपूर के साथ उनकी पहली फिल्म भी है.